/newsnation/media/media_files/2025/04/01/sx1LCdZAzhcxMF5uw39z.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अमेरिका की जिंदगी के बारे में बता रही है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला और उसकी बच्ची एक महंगी गाड़ी में आती हैं, जिसकी कीमत भारतीय रुपये में करीब 35 लाख बताई जा रही है. लेकिन जो बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है, वह यह कि यह महिला अमेरिका में वॉशरूम और लैट्रीन साफ करने का काम करती है.
अमेरिका में सफाई कर्मियों का अलग ही रुतबा
वीडियो में महिला बताती है कि भारत में शौचालय साफ करना एक निम्न वर्ग का काम माना जाता है, लेकिन अमेरिका में इसे लोग आराम और लग्जरी तरीके से करते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला की कार में सफाई करने के सभी जरूरी सामान रखे हुए हैं, और वह पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना काम करके घर जा रही होती है.
सोशल मीडिया पर लोगों के आ रहे मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि अमेरिका में कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि वहां हर काम को सम्मान की नजर से देखा जाता है. वहीं, कुछ लोग इस बात पर जोर दे रहे हैं कि भारत में भी सफाई कर्मचारियों को सम्मान मिलना चाहिए. कुछ यूजर्स ने लिखा कि यहां तो सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी गियर्स नहीं मिलते हैं तो ये सपने जैसा ही है.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस वीडियो ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, क्या भारत में भी सफाई कर्मियों को अमेरिका की तरह इज्जत और अच्छा जीवन स्तर मिल सकता है? यह बहस अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है कई लोग कह रहे हैं कि भारत में भी अगर सभी कामों को बराबरी का दर्जा दिया जाए, तो हर वर्ग का व्यक्ति सम्मान से जीवन जी सकता है.
ये भी पढ़ें- महिला सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने अपने कुत्ते के साथ बनाए संबंध, पुलिस ने किया गिरफ्तार!