/newsnation/media/media_files/2025/01/09/Nl1pO4EXdLbQGpOWTSrj.jpg)
sister (social media)
बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष का केस हाल ही में सुर्खियों में आया था. इस सनसनीखेज मामले ने पूरे देश को हिला कर दिया था. इस बीच एक नया मामला सामने आया है. इसमें पुरुष को फर्जी केस में फंसाकर पैसे ऐंठने और मानसिक रूप से परेशान करने की बात कही गई है. इससे आजीज आकर पुरुष की बहन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बहन ने आरोप लगाया कि उनके भाई की शादी को महज दस दिन हुए थे. भाभी ने परिवार के खिलाफ धारा 498 के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया.
ये भी पढ़ें: ‘विपक्ष एकजुट ही नहीं, इंडी गठबंधन खत्म कर देना चाहिए’, उमर अब्दुल्ला ने EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को लताड़ा
आईआईएम से पढ़ी हैं प्रत्युषा
बहन प्रत्युषा खुद आईआईटी गांधीनगर और आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई कर चुकी है. उन्होंने एक वीडियो बनाकर इसे यूट्यूब पर पोस्ट किया है. प्रत्युषा के अनुसार, उसकी भाभी भाई और परिवार से उगाही में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि भाई हैदराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं. प्रत्युषा ने बताया कि भाई की शादी 2019 में आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी में हुई थी. मगर यह शादी केवल 10 दिन तक ही टिक सकी.
बीते पांच साल से परेशान परिवार
प्रत्युषा के अनुसार, पांच साल पहले लगाए गए आरोप को परिवार अभी भी झेल रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में ट्रायल अभी तक आरंभ नहीं हुआ है. यह तनाव देने वाला है. उनके माता-पिता की तबियत लगातार खराब होती जा रही है.
प्रत्युषा के अनुसार, लंबित मामले की वजह से उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. बेहरतीन एकेडमिक रिकॉर्ड होने के बाद उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या कहना है प्रत्युषा का
प्रत्युषा के अनुसार, भाभी ने मेरे माता-पिता के साथ बदतमीजी की. उन्हें अपशब्द कहे हैं. उनके भाई को उसके ही बेडरूम में नहीं आने दिया. कई बार सुसाइड करने की धमकी दे डाली. भाभी, बहन, उसका भाई और उसका बॉयफ्रेंड सब मिलकर परिवार से उगाही करने की योजना बना रहे थे. भाभी की बहन ने भी अपने ससुराल में ऐसा ही किया. भाभी 10 दिन बाद ही घर छोड़कर निकल गई. उसने हमारे खिलाफ केस फाइल कर दिए. हमें जानकारी दिए बिना एफआईआर दर्ज कर ली गई.