/newsnation/media/media_files/2025/08/09/viral-monkey-video-2025-08-09-19-18-25.jpg)
मंकी वायरल वीडियो Photograph: (IG)
इंटरनेट पर इन दिनों एक दिल को छू लेने वाला वीडियो छाया हुआ है, जिसने लोगों का दिल पिघला दिया. इस वीडियो में एक छोटा सा बंदर, छत पर बैठा हुआ दिखाई देता है. उसके चेहरे पर मासूमियत के साथ-साथ थोड़ी उलझन भी नजर आती है. दरअसल, यह नन्हा बंदर रास्ता भटककर गलती से एक रिहायशी इलाके में पहुंच गया था.
आम तौर पर ऐसे हालात में लोग डरकर या दूरी बनाकर खड़े हो जाते हैं, लेकिन इस वीडियो में दिख रहे शख्स ने कुछ अलग किया. डरने या बंदर को भगाने के बजाय, युवक आगे बढ़कर उस छोटे जंगली जानवर को प्यार से सहलाना और दुलारना शुरू किया.
बंदर के लिए होता है अलग अनुभव
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे-जैसे वह व्यक्ति बंदर को प्यार से सहलाता है और उससे बातें करता है, बंदर का चेहरा भी बदलने लगता है. उसकी आंखों में एक तरह की शांति और अपनापन झलकने लगता है. यह पल न सिर्फ वहां मौजूद लोगों के लिए यादगार बन गया, बल्कि ऐसा लगता है कि बंदर के लिए भी यह किसी ‘कोर मेमोरी’ जैसा खास अनुभव था.
बंदर समझ गया प्यार की भाषा
दिलचस्प बात यह रही कि भले ही बंदर इंसानी भाषा नहीं समझ सकता था, लेकिन वह प्यार और दुलार की भाषा को जरूर महसूस कर रहा था. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जानवर इंसानी शब्दों को नहीं, बल्कि भावनाओं और इरादों को समझते हैं और यही इस वीडियो में दिखा.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस शख्स की तारीफों के पुल बांध दिए. कुछ नेटिज़न्स ने उनकी पवित्रता और नेकदिल स्वभाव की सराहना करते हुए लिखा कि यही तो असली प्यार है, जो जानवर भी समझते हैं. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि जानवर भी प्यार की भाषा को समझते हैं. वहीं कई लोगों ने इस बात के लिए शुक्रिया कहा कि उसने डर या दूरी की बजाय एक छोटे जानवर को दया और स्नेह दिया. ये युवक का बड़प्पन है.
ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- Viral Video : 'हर लड़की को छेड़ता रहता है...' जब युवती ने युवक के पिता को बताई छेड़छाड़ की कहानी!