/newsnation/media/media_files/81XpYmG6A39M5w3RA5tu.jpg)
वायरल वीडियो (IG)
सोशल मीडियी की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें एक नवविवाहित युवक अपनी सुहागरात के दिन अपनी पत्नी के साथ समय बिताने के बजाय गेम खेलने में व्यस्त दिख रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि युवक गेमिंग कंसोल के साथ बैठा है, जबकि उसकी नई नवेली पत्नी बेड पर उदास होकर बैठी है.
पत्नी कर रही होती है इंतजार
वीडियो में देखा जा सकता है कि कमरे में सजावट की गई है और पत्नी पारंपरिक वेशभूषा में तैयार है. इसके बावजूद युवक को गेमिंग का ऐसा जुनून है कि वह अपनी शादी के सबसे खास दिन को भी नजरअंदाज कर रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है.
वीडियो देख लोगों ने यूजर्स क्या बोले?
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग युवक के इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं और इसे रिश्तों की अहमियत को कम आंकने वाला बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे मजाकिया तौर पर ले रहे हैं और इसे "न्यूली सुहागरात ट्रेंड" कहकर संबोधित कर रहे हैं.
इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. ये स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो वास्तविक घटना का है या किसी स्क्रिप्टेड कॉमेडी का हिस्सा है. फिर भी, वीडियो का वायरल होना यह दर्शाता है कि लोगों के बीच इस तरह के अनोखे और चौंकाने वाले कंटेंट का कितना आकर्षण है. ऐसा भी हो सकता है कि ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया हो.