/newsnation/media/media_files/2025/08/20/iguana-snake-attack-video-2025-08-20-17-09-12.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT/BBC)
सोशल मीडिया की दुनिया हर दिन कुछ नया और चौंकाने वाली चीजें सामने लाती है. कभी जानवरों के मज़दार क्लिप वायरल होते हैं तो कभी डराने वाले नजारे. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक इगुआना (Iguana) पर सैकड़ों सांप एक साथ टूट पड़ते हैं और उसका शिकार कर लेते हैं.
एक इगुआना के पीछे सैकड़ों सांप
वीडियो की शुरुआत में नजर आता है कि इगुआना के पीछे एक अकेला सांप उसका पीछा कर रहा है. शुरुआत में लगता है कि इगुआना आसानी से अपनी जान बचा लेगा, लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, अचानक दर्जनों-सेकड़ों सांप अलग-अलग दिशाओं से निकलते हैं और इगुआना को घेर लेते हैं.
आखिर में हो जाती है हार
इगुआना पूरी ताकत से भागने की कोशिश करता है, वह कई बार रास्ता बदलता है और तेजी से दौड़ता है, लेकिन सांपों की यह भीड़ उसे हर तरफ से दबोच लेती है. आखिर में वह थककर हार मान लेता है और सांप उसका शिकार कर लेते हैं.
ग्रुप में सांपों ने किया अटैक
यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता. देखने वालों के लिए यह वीडियो जितना रोमांचक है उतना ही डराने वाला भी है. क्योंकि आम तौर पर लोग सोचते हैं कि सांप अकेले शिकार करते हैं, लेकिन यहां सामूहिक रूप से सैकड़ों सांपों का हमला हर किसी को दंग कर गया.
वीडियो देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं. कुछ लोगों ने इसे “नेशनल जियोग्राफिक” जैसी वाइल्डलाइफ डॉक्यूमेंट्री का दृश्य बताया, वहीं कई यूजर्स ने लिखा कि यह प्रकृति का सबसे खौफनाक रूप है. कुछ ने मजाक में कहा कि इगुआना के लिए ये सबसे बुरा दिन रहा होगा, जबकि कई लोग इसे देखकर सहम गए.
क्या कहते हैं वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट?
जानकारों का मानना है कि इस तरह का दृश्य आमतौर पर बहुत कम देखने को मिलता है. ज्यादातर सांप अकेले शिकार करते हैं, लेकिन कुछ प्रजातियों में सामूहिक शिकार करने की प्रवृत्ति भी देखी गई है. इसीलिए यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें- अनजाने में ज़हरीले सांप के साथ पूरी रात एक ही बिस्तर पर सोया शख्स, सुबह उठा तो बोला "जान बची तो लाखों पाए"