/newsnation/media/media_files/2025/06/05/xZyU1e5SpVLwz5CYp0Ob.jpg)
कोबरा की शक्ति Photograph: (Freepik)
भारत में सांपों से जुड़ी घटनाएं आम हैं, खासकर गांवों और खेतों में. कोबरा सांप की गिनती सबसे ज़हरीले और खतरनाक सांपों में होती है. आए दिन सोशल मीडिया पर कोबरा से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें इसके खतरनाक व्यवहार को देखा जा सकता है. लेकिन सबसे अहम सवाल यह है कि अगर कोबरा किसी इंसान को काट ले तो उसकी जान बचाने के लिए कितना वक्त होता है?
कोबरा का ज़हर कितना घातक?
कोबरा के ज़हर में न्यूरोटॉक्सिन नामक तत्व होता है, जो इंसान के नर्वस सिस्टम को सीधे प्रभावित करता है. यह ज़हर मांसपेशियों को लकवाग्रस्त कर देता है और श्वास प्रणाली को बंद कर सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगर कोबरा किसी इंसान को काट ले, तो उसके पास केवल 20 से 60 मिनट का वक्त होता है जिसमें अगर इलाज शुरू हो जाए तो जान बच सकती है. इलाज में थोड़ी भी देरी जानलेवा साबित हो सकती है.
कब होता है सबसे ज़्यादा खतरा?
अगर कोबरा ने गर्दन, चेहरे या नसों के पास काटा है, तो ज़हर बहुत तेज़ी से शरीर में फैलता है. गर्मी के मौसम में शरीर का रक्त प्रवाह तेज़ होता है, ऐसे में ज़हर तेजी से शरीर में फैल सकता है.
अगर पीड़ित व्यक्ति दौड़ता है या घबराता है, तो दिल की धड़कन तेज़ होने से ज़हर और तेज़ी से फैलता है.
क्या करें और क्या न करें?
क्या करें:
- तुरंत व्यक्ति को शांत रखें और हिलने न दें.
- शरीर के जिस हिस्से पर सांप ने काटा है, उसे नीचे की तरफ रखें.
- बिना देरी के नज़दीकी अस्पताल या ज़िला अस्पताल ले जाएं.
- एंटी-वेनम इंजेक्शन ही एकमात्र प्रभावी इलाज है.
क्या न करें:
- घरेलू उपायों पर भरोसा न करें.
- ज़हर चूसने या चीरा लगाने की गलती न करें.
- झाड़-फूंक या टोने-टोटके में समय न गंवाएं.
कोबरा का काटना जानलेवा हो सकता है, लेकिन अगर सही वक्त पर सही इलाज मिल जाए, तो जान बचाई जा सकती है. इसलिए सतर्क रहें, और सांप काटने की स्थिति में समय बिल्कुल न गंवाएं.