ये ब्लैक मांबा कितने होते हैं खतरनाक, अगर ये किसी इंसान को काट ले तो क्या वो बच पाएगा?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक ब्लैक मांबा देखा जा सकता है. इस मांबा को देखने के बाद हर किसी ने एक ही सवाल किया है कि आखिर ये कितना खतरनाक होता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक ब्लैक मांबा देखा जा सकता है. इस मांबा को देखने के बाद हर किसी ने एक ही सवाल किया है कि आखिर ये कितना खतरनाक होता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
black mamba

ब्लैक मांबा Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर ब्लैक मांबा सांप का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लैक मांबा काफी अग्रेसिव (आक्रामक) अंदाज में नजर आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हैं और यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर यह सांप कितना खतरनाक होता है.

Advertisment

तो इसे कहते हैं कि साइलेंट किलर

ब्लैक मांबा को दुनिया के सबसे जहरीले और फुर्तीले सांपों में गिना जाता है. अफ्रीकी महाद्वीप में पाए जाने वाला यह सांप अपने काले मुंह और बेहद तेजी से हमला करने की क्षमता के लिए मशहूर है. इसे “साइलेंट किलर” भी कहा जाता है क्योंकि यह बिना आवाज किए पल भर में शिकार पर टूट पड़ता है.

भागने की स्पीड काफी होती है तेज

ब्लैक मांबा की खासियत इसकी गति है. यह सांप एक घंटे में करीब 16-20 किलोमीटर तक दौड़ सकता है और लगातार कई वार करता है. यही वजह है कि अगर यह इंसान पर अटैक कर दे तो बच निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है.

जहां तक भारत की बात है, तो यह सांप भारत में प्राकृतिक रूप से नहीं पाया जाता. ब्लैक मांबा अफ्रीका का मूल निवासी है और भारत में इसे केवल चिड़ियाघरों, वाइल्डलाइफ रिजर्व या रिसर्च सेंटर में ही देखा जा सकता है. यानी सामान्य तौर पर भारत की जंगलों या गांव-शहरों में यह सांप नहीं मिलता.

काट ले तो इंसान बच सकता है? 

अब सबसे बड़ा सवाल यह कि अगर ब्लैक मांबा किसी इंसान को काट ले तो क्या होता है? रिसर्च बताती है कि ब्लैक मांबा के जहर में न्यूरोटॉक्सिन होता है जो सीधे नर्वस सिस्टम पर हमला करता है. इसके काटने के बाद इंसान के शरीर में कुछ ही मिनटों में लक्षण दिखने लगते हैं, जैसे सांस लेने में दिक्कत, चक्कर आना, लकवा और बेहोशी.

अगर समय पर इलाज न मिले तो ब्लैक मांबा के काटने के बाद इंसान महज 30 मिनट से लेकर 3 घंटे के भीतर मौत का शिकार हो सकता है. यही वजह है कि इसे दुनिया का सबसे घातक सांप माना जाता है.

यह वीडियो देखने के बाद लोग न केवल हैरान हैं बल्कि ब्लैक मांबा के खतरनाक सच को जानकर सहम भी गए हैं. इसीलिए विशेषज्ञ कहते हैं कि ऐसे सांपों से दूरी बनाए रखना ही सबसे बड़ा बचाव है.

ये भी पढ़ें- अनजाने में ज़हरीले सांप के साथ पूरी रात एक ही बिस्तर पर सोया शख्स, सुबह उठा तो बोला "जान बची तो लाखों पाए"

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment