/newsnation/media/media_files/2025/07/25/russell-viper-vs-cobra-2025-07-25-23-06-34.jpg)
कौन है रियल किंग? Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक बेहद खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो ज़हर से भरे सांप आमने-सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक तरफ रसेल वाइपर जमीन पर शांत लेटा हुआ है, तो दूसरी तरफ कोबरा फन फैलाए फुंकार रहा है, जैसे किसी बड़े हमले की तैयारी हो. दोनों ही सांप दिखने में जितने खतरनाक लगते हैं, असलियत में उनसे कहीं ज्यादा जानलेवा हैं. ऐसे में आज हम आपको इस खबर में बताएंगे कि दोनों सांप के बारे में.
भारत के सबसे खतरनाक सांपों में शामिल
कोबरा को आमतौर पर उसकी फन फैलाने की मुद्रा और हस्राकार आंखों से पहचान लिया जाता है. यह सांप भारत में सबसे ज्यादा पाए जाने वाले विषैले सांपों में शामिल है. कोबरा का जहर में न्यूरोटॉक्सिन होता है, जो इंसान की नर्व सिस्टम पर हमला करता है. इसके काटने के बाद सांस लेने में दिक्कत, मांसपेशियों की कमजोरी और पैरालिसिस तक हो सकता है. अगर सही समय पर एंटी-वेनम न मिले तो कुछ ही घंटों में इंसान की जान जा सकती है.
अब जान लेते हैं कि रसेल वाइपर, जिसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है. रसेल वाइपर दिखने में भले ही सुस्त लगे, लेकिन यह भारत का सबसे ज़्यादा जानलेवा सांप माना जाता है. इसके जहर में हैमोटॉक्सिन होता है, जो खून को जमाना शुरू कर देता है. इस काटने के बाद शरीर में सूजन, रक्तस्राव, किडनी फेलियर और अंत में मौत तक हो सकती है. ग्रामीण भारत में सांप के काटने से होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा मामले रसेल वाइपर के होते हैं.
कौन किस पर भारी?
इस वायरल वीडियो में कोबरा और रसेल वाइपर आमने-सामने हैं, लेकिन वे एक-दूसरे पर हमला नहीं करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों सांप आमतौर पर आपस में लड़ाई नहीं करते, जब तक उन्हें खतरा महसूस न हो. कोबरा फुंकार जरूर रहा है, लेकिन रसेल वाइपर बिना हिले-डुले ज़मीन पर लेटा रहता है. मानो मुकाबला टालना चाहता हो.
इंसान के लिए कितना खतरा?
दोनों ही सांपों का काटना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. जल्द मेडिकल मदद और एंटी-वेनम इंजेक्शन मिलने पर जान बचाई जा सकती है लेकिन देरी होने पर परिणाम घातक हो सकते हैं.