Takshak Naag : धरती पर पहली बार दिखाई दिया 'तक्षक नाग', कोई छोटा-मोटा नहीं...राजा परीक्षित की इसी ने ली थी जान

झारखंड में पहली बार एक आर्नेट फ्लाइंग सांप नजर आया है. इस सांप का रेस्क्यू किया गया है. इस सांप को देखकर आसपास के लोग ही नहीं, बल्कि एक्सपर्ट्स भी खासे हैरान हैं. हैरानी की वजह यह है कि आर्नेट फ्लाइंग सांप कोई आम सांप नहीं है, बल्कि तक्षक नाग है.

झारखंड में पहली बार एक आर्नेट फ्लाइंग सांप नजर आया है. इस सांप का रेस्क्यू किया गया है. इस सांप को देखकर आसपास के लोग ही नहीं, बल्कि एक्सपर्ट्स भी खासे हैरान हैं. हैरानी की वजह यह है कि आर्नेट फ्लाइंग सांप कोई आम सांप नहीं है, बल्कि तक्षक नाग है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Hornet Flying Snake

Hornet Flying Snake Photograph: (Social Media)

Hornet Flying Snake : यह धरती अलग-अगल तरह के जीवों से भरी पड़ी है, जिसमें से सांप को सबसे जहरीला जीव माना जाता है. सांपों की भी कोई एक नस्ल नहीं है. न जाने कितनी नस्ल के सांप इस धरती पर रेंगते हैं. सांपों की इन नस्लों में से कुछ तो इतनी जहरीली हैं कि जंगल का राजा शेर भी उनसे खबराता है. ऐसे नस्लों में किंग कोबरा और रसैल वाइपर जैसे सांपों का नाम सबसे ऊपर आता है. लेकिन आज हम कोबरा और रसैल वाइपर की नहीं, बल्कि एक ऐसे सांप की बात करेंगे, जिसको अपने जीवन में शायद ही कभी आपने देखा हो. सोशल मीडिया पर इस सांप का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  कहीं नहीं देखी होगी सांप और बिच्छू की इतनी खतरनाक लड़ाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पहली बार एक आर्नेट फ्लाइंग सांप नजर आया

दरअसल, झारखंड में पहली बार एक आर्नेट फ्लाइंग सांप नजर आया है. इस सांप का रेस्क्यू किया गया है. इस सांप को देखकर आसपास के लोग ही नहीं, बल्कि एक्सपर्ट्स भी खासे हैरान हैं. हैरानी की वजह यह है कि आर्नेट फ्लाइंग सांप कोई आम सांप नहीं है, बल्कि तक्षक नाग है. यह वही नाग है, जिसने कलयुग की शुरुआत में राजा परीक्षित को काटा था. राजा परीक्षित से जुड़े सांप की खबर लगते ही उसको देखने को लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. देखने में यह सांप बहुत खूबसूरत होता है. इसकी खास बात यह है कि ऑर्नेट फ्लाइंग स्नेक पेड़ों पर छलांग लगा सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो यह 100 फीट की ऊंचाईं से छलांग लगाने में सक्षम है. यही वजह है कि एक्सपर्ट्स भी इस सांप को देखकर काफी हैरान हैं. 

यह खबर भी पढ़ें-  छह फीट के इंसान को जिंदा निगल गया अजगर, लोगों ने पेट चीरकर देखा तो ऐसा मिला हाल...वीडियो देख दहशत में लोग

तक्षक नाक की क्या है विशेषता

एक्सपर्ट्स की मानें तो ऑर्नेट छोटी मोटी छिपकलियों का शिकार करता है. इसको तक्षक नाग के नाम से भी जाना जाता है. उम्र की बात करें तो यह 12 साल तक जीता है. झारखंड में रेस्क्यू किया गया सांप एख मादा है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस सांप का पकड़ा जाना एक दुर्लभ घटना है. हालांकि यह इंसानों के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं बताया जाता. 

Viral News viral news in hindi Flying Snake Viral News in hindi viral trending news Hornet Flying Snake Flying Snake Video Takshak snake Takshak snake Video Raja Parikshit Takshak Naag
      
Advertisment