/newsnation/media/media_files/2025/09/19/goa-cab-drivers-video-viral-2025-09-19-17-17-38.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
अगर आप गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने गोवा में अपने साथ हुए अनुभव को साझा किया है. वीडियो में महिला खुलकर बता रही है कि गोवा में कैब ड्राइवरों की मनमानी और दादागिरी किस तरह यात्रियों के लिए परेशानी बन रही है.
महिला ने क्या कहा?
वीडियो में महिला बताती है कि वह अहमदाबाद से गोवा घूमने आई हैं. उसने आरोप लगाया कि यहां कैब ड्राइवर तय किराए से ज्यादा पैसा वसूलते हैं. महिला का कहना है कि “गोवा में कैब वाले 500 रुपये की जगह 1000 रुपये मांगते हैं. अगर ऑनलाइन कैब बुक करो तो अलग ही नौटंकी देखने को मिलती है.”
महिला ने आगे कहा कि साउथ गोवा का हाल सबसे ज्यादा खराब है. यहां कैब ड्राइवरों का रवैया इतना आक्रामक है कि वे पुलिस तक को धमकी देने से नहीं हिचकते. उसका कहना है कि पुलिस-प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नजर नहीं आता, जिससे आम पर्यटक असहाय महसूस करते हैं.
वीडियो में उठाए सवाल
महिला का कहना है कि भारत के कई हिस्सों में यात्रा की है, लेकिन ऐसा अनुभव कहीं और नहीं हुआ. वीडियो में वह साफ तौर पर कहती हैं कि गोवा में कैब ड्राइवरों की मनमानी अब खुलेआम चल रही है और इस पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा. वीडियो में महिला बार-बार सवाल उठाती है कि आखिर गोवा में कैब सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए जिम्मेदार कौन है? क्या पर्यटकों को इस तरह लूटने और धमकाने का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?
सोशल मीडिया पर बहस
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कई लोगों ने महिला की शिकायत को सही ठहराया और कहा कि गोवा में टैक्सी यूनियनों की पकड़ बेहद मजबूत है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस मुद्दे पर सख्ती से ध्यान देना चाहिए ताकि पर्यटन पर इसका नकारात्मक असर न पड़े.
गोवा में इस वक्त ऐसा मामला बहुत चल रहा है। रेंटल बाइक और कैब को लेकर तो वहां के लोग बहुत बदमाशी करते हैं। गुंडागर्दी करते हैं। अहमदाबाद की इस महिला को सुनिए, जो कुछ बीता वह खतरनाक है।
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) September 19, 2025
गोवा छोटा सा प्रदेश है, पर्यटन ही उसकी पहचान है। ऐसी घटनाएं इस पहचान को मिटा देंगी। सीएम… pic.twitter.com/xFIw13yK5d
ये भी पढ़ें- ये कैसी अभिव्यक्ति की आजादी, देवी-देवताओं को लेकर ऐसी गीत?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us