/newsnation/media/media_files/fYVV2YcduZBx1RllNUGU.jpg)
Hey what is this a cow is riding a bicycle
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
साइकिल चलाते आपने बच्चे, युवा और बुजुर्ग को देखा होगा. देश में पुरुष और महिलाओं की साइकिल चलाने की तस्वीरें और वीडियो आम हैं. आप लोगों ने यहां तक की जानवरों को भी सर्कस में साइकिल चलाते देखा होगा.
Hey what is this a cow is riding a bicycle
साइकिल चलाते आपने बच्चे, युवा और बुजुर्ग को देखा होगा. देश में पुरुष और महिलाओं की साइकिल चलाने की तस्वीरें और वीडियो आम हैं. आप लोगों ने यहां तक की जानवरों को भी सर्कस में साइकिल चलाते देखा होगा. पर क्या आपने कभी किसी गाय को साइकिल चलाते देेखा है…नहीं न? आप लोग कह रहे होंगे- अजी ऐसा भी कहीं होता है क्या. पर सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक गाय साइकिल चला रही है. वीडियो को जिसने भी देखा वह हैरान रह गया.
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है वीडियो वायरल हो रहा वीडियो विदेश का है. वीडियो को देखकर हर कोई भौचक्का है. गाय को इंसान के सबसे करीब रहने वाले जानवरों के तौर पर देख रहे हैं तो कुछ का कहना है कि कलयुग में इंसान के बाद जानवर भी सवारी कर सकता है.
वायरल हो रहे वीडियो को Hassas Haberler नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है. अब तक 45.7K लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. लोगों के लिए यह वीडियो मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो सात मिनट का है पर यह लोगों को खूब गुदगुदा रहा है.
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. कोई वीडियो को अजूबा तो कोई वीडियो को पैरलर यूनिवर्स बता रहा है. वायरल वीडियो पर एक युवक ने कहा कि यह कलयुग की निशानी है.
DISCLAIMER: वीडियो कहां का है और क्या असली में यह गाय ही है या कोई एआई वीडियो - इसका दावा न्यूज नेशन नहीं करता है. यह खबर बस Viral वीडियो को लेकर किए गए दावों के आधार पर है.