/newsnation/media/media_files/2025/06/16/XNEVAMdxfY3hAbJpVsM3.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस वायरल वीडियो में एक बच्ची का हार्ट सिस्टम शरीर के बीचों-बीच (मिडिल में) नजर आ रहा है. वीडियो में यह साफ दिखता है कि बच्ची के सीने के मिडिल पार्ट में हार्ट की धड़कन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है, जो सामान्य शारीरिक बनावट से अलग है.
क्या शरीर के बीच में हो सकता है दिल?
वीडियो में मौजूद लोग इसे देखकर हैरान हैं और सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट में पूछ रहे हैं. क्या वाकई में इंसान का दिल शरीर के बीच में हो सकता है? मेडिकल साइंस के मुताबिक इंसानी शरीर में दिल (Heart) थोड़ा बाईं ओर होता है, जिसे “लेफ्ट-साइड प्लेसमेंट” कहा जाता है. लेकिन इस वीडियो में जो देखा जा रहा है, वह इससे बिल्कुल उल्टा है.
क्या है ये AI वीडियो?
इस अजीबो-गरीब दृश्य को देखने के बाद बहुत से लोग इसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बना हुआ वीडियो मान रहे हैं. दरअसल, हाल के दिनों में ऐसे तमाम वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें AI की मदद से बेहद रियलिस्टिक तरीके से तैयार किया गया है. इन्हें देखकर कोई भी भ्रमित हो सकता है कि यह असली है या नकली.
ऐसा होना संभव नहीं
एक्सपर्ट का मानना है कि ऐसी दुर्लभ स्थितियां मेडिकल साइंस में मौजूद जरूर हैं जैसे कि Dextrocardia, जिसमें हार्ट दाईं ओर होता है लेकिन हार्ट का बिल्कुल सेंटर में होना बेहद असामान्य और चिकित्सकीय रूप से संदेहास्पद है. खासकर तब जब कोई मेडिकल रिपोर्ट या डॉक्टरी पुष्टि वीडियो में नहीं दिखाई जाती.
आज की तारीख में कुछ भी हो सकता है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई को लेकर अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में इसे देखकर हैरान होने के बजाय सतर्क रहने की जरूरत है. आज के डिजिटल युग में AI से कुछ भी बनाना मुमकिन है और यह वीडियो उसी का उदाहरण हो सकता है.
ये भी पढ़ें- रैपिडो राइडर ने गुस्से में आकर युवती की कर दी जमकर पिटाई, सामने आया वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us