/newsnation/media/media_files/2025/07/07/snake-with-hair-viral-video-2025-07-07-10-31-11.jpg)
डिजिटल युग में सोशल मीडिया एक ऐसा फ्लेटफॉर्म हो गया है जहां लोग अपने मनमर्जी की चीजों के साझा करते हैं. यहां पर आए दिन कोई न कोई तस्वीर, थॉट या फिर वीडियो वायरल हो जाता है. लेकिन इन दिनों एक वीडियो ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल ये वीडियो एक सांप का है. वैसे तो सांप का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं. कई लोगों के तो पसीने छूट जाते हैं. लेकिन इस वीडियो में आपको सांप का अलग ही अंदाज नजर आएगा. जी हां क्या आपने कभी बालों वाला सांप देखा है. शायद नहीं आइए इस वायरल वीडियो में आपको दिखाते हैं बालों वाला सांप.
क्या है वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में एक सांप खेतों से रेंगता हुआ बाहर आता दिख रहा है, लेकिन जो चीज सबका ध्यान खींचती है, वो है उसके सिर से लटकते लंबे काले बाल. यह दृश्य किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है, मगर यह असलियत में कैमरे में कैद हुआ है.
बालों वाला सांप? सच्चाई क्या है
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, और उसके सिर पर इंसानों जैसे बाल लटक रहे हैं. बाल उसकी आंखों के ऊपर चिपके नजर आते हैं, जिससे ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह सांप कोई रहस्यमयी जीव हो. हालांकि ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ये बाल प्राकृतिक नहीं हैं, बल्कि किसी ने जानबूझकर उन्हें गोंद या किसी चिपकने वाले पदार्थ की मदद से सांप के सिर पर चिपका दिया है.
सांप की प्रतिक्रिया और लोगों की सोच
वीडियो में यह भी देखा गया कि सांप अपने सिर को इधर-उधर घुमा रहा है, मानो वह इन बालों से परेशान हो या उन्हें महसूस कर रहा हो. कुछ क्षणों में वह बालों को हटाने की कोशिश करता नजर आता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं—कुछ लोग इसे मज़ाकिया बता रहे हैं, तो कुछ इस पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
क्या यह जीवों के साथ क्रूरता नहीं है?
भले ही यह वीडियो लोगों को कुछ पल की हंसी दे दे, लेकिन यह एक गंभीर मुद्दा भी उठाता है—जानवरों के साथ छेड़छाड़ और क्रूरता. एक निर्दोष जीव को मनोरंजन का साधन बनाना न केवल अनैतिक है, बल्कि कई बार उसके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की चीजें सांप जैसे जीवों की संवेदनशील त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं और उनके व्यवहार में भी गड़बड़ी ला सकती हैं.
हमारी अपील जीवों के साथ करें अच्छा व्यवहार
न्यूज नेशन किसी भी जीव के साथ दुर्व्यवहार के पक्ष में नहीं है. लोगों से भी अपील है कि किसी भी जानवर के साथ ऐसी हरकत न करें जो उसके लिए कष्टदायक हो. हर जीव का जीवन उतना ही मूल्यवान है जितना किसी इंसान का. अपने मनोरंजन के लिए जानवरों के साथ खिलवाड़ न करें.