/newsnation/media/media_files/2025/06/26/snake-eating-noodles-video-2025-06-26-10-51-12.jpg)
सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है. इसके लिए कोई समय सीमा या फिर कोई क्राइटेरिया नहीं है. बस लोगों को पसंद आना चाहिए और फिर उन्हें दंग करने वाला कुछ हो तो ऐसा कंटेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है. कभी तस्वीर तो कभी किस्सा तो कभी कोई वीडियो सोशल मीडिया पर इंटरनेट का पारा बढ़ा देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में आप सांप का ऐसा रूप देखेंगे जिसके बारे में आपने कभी सोचा नहीं होगा.
सांप का नाम सामने आते ही ज्यादा लोगों को डर का एहसास होने लगता है. कुछ लोगों के तो पसीने ही छूट जाते हैं. हो भी क्यों न, दरअसल सांप जहरीले जीवों में सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है. इसमें भी किंग कोबरा को दुनिया के सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में गिना जाता है. लेकिन हम आपसे जिस सांप की बात कर रहे हैं वो इन सबसे कुछ अलग है. कैसे आइए जानते हैं.
क्या है वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक सांप को देख सकते हैं. लेकिन ये सांप को मामूली सांप नहीं है. बल्कि इस सांप को नूडल्स खाने का शौक है. यकीन नहीं आता है नीचे दिए लिंक को जरूर देख लेना. आपको यकीन हो जाएगा. देखा आपने किस तरह ये सांप सुडुप-सुडुप करके नूडल्स खा रहा है.
वीडियो को देख यूजर भी हुए हैरान
इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो हैरान हो रहा है. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि डंसने वाला ये प्राणी आखिर इतनी शांति से नूडल कैसे खा रहा है. कुछ लोग तो इसे पिछले जन्म का चाइनीज लवर या फिर चाइनजी ही बता रहे हैं.
किसने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर ayub_rider28_official.follow के अकाउंट से साझा किया गाय है. ये अकाउंट किसी अर्शद अली के नाम से है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- ऐसा मंजर देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. हालांकि उन्होंने ये वीडिोय महज 3 घंटे पहले ही साझा किया है और तेजी से लोग इस वीडियो देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें - अरे बाप रे! बीच सड़क जब दो सांपों में छिड़ गई जंग, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो