New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/15/god-hand-appear-on-child-head-2025-07-15-11-41-40.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भगवान है या नहीं. इसको लेकर तमाम लोगों के अपने-अपने तर्क और वितर्क हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट इन दिनों लोगों की चर्चा का विषय है जिसमें अल्ट्रासाउंड में एक बच्चे पर भगवान का हाथ दिखा है.
वैसे तो बच्चों को ही भगवान का रूप माना जाता है. लेकिन कभी-कभी कहते हैं कि भगवान अपनी मौजूदगी का प्रमाण भी दे देते हैं. कुछ ऐसा ही इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में दावा किया जा रहा है. वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि अल्ट्रासाउंड के दौरान बच्चे के सिर पर भगवान का हाथ दिखाई दिया है. इसको इसकी तस्वीरें भी सामने आई है. आइए जानते हैं क्या है ये वायरल पोस्ट और क्या है इसकी सच्चाई.
दरअसल केंटकी में रहने वाली एक महिला ने अपने अल्ट्रासाउंड की तस्वीरें साझा की हैं. इस कपल का दावा है कि उनके अल्ट्रासाउंड के दौरान उनके बच्चे पर एक हाथ दिखाई दे रहा है. उनका दावा है कि ये हाथ भगवान का हाथ है. मां ने अपने अजन्मे बच्चे का 3D अल्ट्रासाउंड दिखाया, लेकिन जिस बात ने सबको चौंका दिया, वह थी बच्चे के सिर पर सुरक्षा की मुद्रा में मंडराती रहस्यमयी हाथ जैसी आकृति है.
वहीं इस मामले में डॉक्टर भी अनजान हैं. वह इसका कारण नहीं बता पाए. इसके बाद के स्कैन में वह छवि गायब हो गई. ऐसे में कपल का मानना है कि उनके बच्चे पर जो हाथ दिखा वह ईश्वर का हाथ था. जिसने उसके बच्चे की रक्षा के लिए उसकी प्रार्थना का उत्तर दिया.
दरअसल इस तरह की घटना को कुछ लोग पैरीडोलिया कहते हैं. पैरीडोलिया एक ऐसी घटना है जिसमें व्यक्ति किसी अस्पष्ट दृश्य में एक जाने पहचाने आकार या पैटर्न या फिर चेहरे को देखता है. यह एक सामान्य मानवीय प्रवृत्ति है जो दिमाग की एक सहज आदत को दर्शाती है. हालांकि कुछ लोग इसे ईश्वरीय हस्तक्षेप कहते हैं.
इस कपल ने ये भी लिखा है कि कुछ भले ही पैराडोलिया या फिर कुछ लोग इसे ईश्वरीय शक्ति कहें. लेकिन बाइबल हमें कुछ और गहरी बात बताती है. जैसे "तूने मुझे मेरी माँ के गर्भ में रचा।" "मैंने तुझे अपनी हथेलियों पर उकेरा है." क्या ये सिर्फ़ अल्ट्रासाउंड की गड़बड़ियां हैं या अदृश्य की पवित्र झलकियां?
दरअसल इन तस्वीरों की सच्चाई के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. क्योंकि डॉक्टर भी इस हाथनुमा आकृति को लेकर कुछ कह नहीं पाए हैं. वैसे भी यह आस्था का विषय हो सकता है. न्यूज नेशन इस दावे की पुष्टि नहीं करता है.