New Update
/newsnation/media/media_files/CogccFskXuWOmxJdK7tM.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां अपने अनोखे भारतीय-जापानी संस्कृति के संगम को दिखाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में ये दोनों लड़कियां दावा करती हैं कि वे आधी भारतीय और आधी जापानी हैं. इस खास मिश्रण के चलते उनकी खूबसूरती ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच लिया है और उनके हाव-भाव और व्यक्तित्व को देखकर लोग उन्हें “एआई मॉडल्स जैसी खूबसूरत” कहने लगे हैं.
वीडियो में दोनों युवतियां अपने बारे में जानकारी शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. वे बताती हैं कि उनके पिता भारतीय और माता जापानी हैं, जिससे वे दोनों संस्कृतियों का अनोखा संगम प्रस्तुत करती हैं. वीडियो में उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर में हिंदी और जापानी दोनों भाषाएं बोली जाती हैं, जिससे उनकी सांस्कृतिक पहचान और भी गहरी हो जाती है.
इस वीडियो की सबसे बड़ी खासियत है उनकी शानदार खूबसूरती, जो इंडो-जापानी जीन के कारण यूनिक है. उनके चेहरे के नाजुक नैन-नक्श, त्वचा की चमक और आकर्षक व्यक्तित्व ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग उनके अनोखे लुक की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह इंडियन और जापानी जीन का अद्भुत मेल है, जिसे किसी ने पहले नहीं देखा होगा.
Half Japanese, half Indian genes are next-level, these girls look like AI models, unreal beauty. No other cross-nation combo beats Indo-Japanese charm. pic.twitter.com/mTajnbVDRf
— Lord Immy Kant (Eastern Exile) (@KantInEast) October 4, 2024
ये भी पढ़ें- मेट्रो में पागल आदमी ने कर दिया ऐसा कांड, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!
वीडियो वायरल होते ही लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इस वीडियो को देखकर दंग रह गए हैं और इन युवतियों की तुलना “एआई मॉडल्स” से कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि इंडो-जापानी जीन का यह कॉम्बिनेशन हैरान करने वाला है और दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं से एकदम अलग दिखाता है. एक यूजर ने कमेंट किया, “यह लड़कियां किसी और दुनिया की लगती हैं, इतनी खूबसूरती तो शायद एआई मॉडल्स में भी नहीं मिलेगी.”
दूसरी ओर, कुछ लोग इस वीडियो को केवल खूबसूरती तक सीमित न रखते हुए उनके सांस्कृतिक संगम को भी सराह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह वीडियो केवल इनकी खूबसूरती तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह दोनों संस्कृतियों का सम्मान और प्यार दिखाता है. यह बताता है कि दुनिया कितनी खूबसूरत हो सकती है जब हम विभिन्न संस्कृतियों को अपनाते हैं.”