/newsnation/media/media_files/2025/05/21/c0oO01904eiliU3jBV6r.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
Shero ka Video Viral: सोशल मीडिया पर जंगल से जुड़ी हैरान कर देने वाली क्लिप्स आए दिन सामने आती रहती हैं, लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शेरों का ऐसा रूप देखने को मिला, जो बहुत ही दुर्लभ और रोमांचकारी है. वीडियो में शेरों का झुंड इतनी तेज़ी से दौड़ता हुआ नजर आता है कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं.
क्या किसी खतरे से बचने के लिए भागे?
वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरों का एक बड़ा झुंड जंगल के खुले मैदान में अचानक दौड़ पड़ता है. उनकी गति, उनकी ताकत और उनके तालमेल को देखकर यह साफ समझ आता है कि शेर केवल ताकतवर ही नहीं, बल्कि बेहद फुर्तीले और रणनीतिक भी होते हैं. उनके दौड़ने का अंदाज ऐसा होता है जैसे किसी बड़े शिकार की तलाश में हों या किसी खतरे से बचने की तैयारी कर रहे हों.
शेरों की दहाड़ से कांप जाती है जंगल
शेरों की खासियत की बात करें तो वे बेजोड़ शिकारी होते हैं. उनके पंजे इतने ताकतवर होते हैं कि एक वार में शिकार को ढेर कर सकते हैं. शेरों की आंखें रात में भी साफ देख सकती हैं, जिससे वे रात में शिकार करने में भी माहिर होते हैं. उनकी दहाड़ इतनी तेज होती है कि वह तीन किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती है, जिससे वे अपने क्षेत्र की सीमाएं तय करते हैं और दुश्मनों को चेतावनी देते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यूजर्स ने वीडियो को देखने के बाद शेरों की ताकत और उनकी फुर्ती की जमकर तारीफ की है. किसी ने लिखा, “ये सिर्फ जानवर नहीं, जंगल की असली शान हैं.” वहीं किसी ने कहा, “इनकी चाल में जो आत्मविश्वास है, वो इंसानों में भी नहीं देखने को मिलता.” यह वीडियो न सिर्फ शेरों की शक्ति का प्रमाण है, बल्कि ये भी दिखाता है कि जंगल में हर क्षण कितना रोमांच से भरा होता है.
ये भी पढ़ें- जंगल वर्ल्ड में शेरों की थू-थ, हाथियों के सामने किया सभी ने ऐसा काम!