/newsnation/media/media_files/2024/12/06/YRqNfBUJksPs0diG5Vw6.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल सुकून मिलता है. एक ऐसा ही वीडियो में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिस देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दूल्हा का कारनामा देख दंग हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर दूल्हे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दूल्हा खुद को रोक नहीं पाता है
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक दूल्हा नजर आ रहा है, जो अपनी दुल्हन को लेने के लिए बारात लेकर जा रहा होता है. इस दौरान ऐसा सीन देखने को मिलता है, जिसके बारे में आपने भी कल्पना नहीं की होगी. वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा अपने कुत्ते के साथ नजर आ रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि वो अपने कुत्ते को देख भावुक हो जाता है. वो अपने गले से लगा लेता है. कुत्ते को लेकर दूल्हा का प्यार देख हर कोई वहां एक पल के लिए भावुक हो जाता है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई.
😊❤️ pic.twitter.com/VgWK6HRYRp
— Bhoomika Maheshwari (@sankii_memer) December 5, 2024
ये भी पढ़ें- नए साल से पहले बड़ा धमाका, सिंगल लड़के पैसे देकर बना सकते हैं गर्लफ्रेंड
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये कुत्ते का प्यार हमेंशा अपने मालिक लेकर रहता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई मैंने तो अपनी शादी में कुत्ते को लेकर गया था, वो पूरी शादी के रश्म में बैठा रहा.
एक यूजर ने लिखा कि यही तो आखिरी तक लॉयल रहते हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- रईसजादे का आतंक, गार्ड को जानवर बनाकर बुरी तरह मारा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह