/newsnation/media/media_files/2025/04/29/mi9XjzZnEvhWFQzWsQA5.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, कहना मुश्किल है. आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो न सिर्फ चौंकाते हैं बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक पुल के ऊपर ऐसा काम किया गया है, जिसे देखकर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ब्रिज पर बना हरियाली का नजारा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक आराम से साइकिल चला रहा है. हालांकि इस वीडियो में मुख्य आकर्षण साइकिल नहीं, बल्कि पुलों पर लगे घने पौधे हैं. वीडियो में दो ब्रिज दिखाई देते हैं, जिन पर घने पौधों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. ये हरियाली इतनी घनी है कि धूप से बचाव के लिए एक शानदार प्राकृतिक छतरी का काम करती है.
दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो की लोकेशन चीन की है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. ऐसे पौधों की मौजूदगी निश्चित तौर पर न सिर्फ तापमान को नियंत्रित करती है, बल्कि प्रदूषण को भी कम करती है. गर्मी के मौसम में यह पहल क्षेत्र के लोगों के लिए किसी राहत से कम नहीं होगी.
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. यूजर्स लगातार इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “क्या ऐसा भारत में भी किया जा सकता है?” वहीं एक अन्य ने टिप्पणी की, “भाई साहब वीडियो के साथ सरकार के किसी मंत्री को भी टैग कर देते.”
एक यूजर ने लिखा, “यह गर्मी से राहत देने वाला उपाय है.” जबकि एक अन्य यूजर ने व्यंग्य किया, “हमारे यहां तो ब्रिज के नीचे झुग्गियां बसती हैं.” सोशल मीडिया पर इस अनोखी पहल को लेकर चर्चा जोरों पर है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि भारत में भी ऐसी हरियाली से भरी परियोजनाएं जल्द देखने को मिलेंगी.
Since Indian Authorities are only building flyovers as traffic solutions, maybe put a cycle track under it like this.
— Bhaumik Gowande (@bhaumikgowande) April 28, 2025
pic.twitter.com/xTLVOPDDiz