New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/28/grand-mother-video-viral-with-snake-2025-07-28-13-39-35.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस दादी को कोई डेयरिंग दादी तो कोई शेरदिल दाली या फिर दादी की दादागिरी बता रहा है. बात भी कुछ ऐसी ही है. ये बुजुर्ग महिला सांप को हाथों में लेकर ऐसे घुमा फिरा रही है मानों ये को जिंदा सांप नहीं बल्कि कोई खिलौना हो.
Grand Mother Video Viral with Snake: सांप का सामने आ जाए तो अच्छे अच्छों की हालत खराब हो जाती है. यही नहीं कुछ लोग तो बेहोश तक हो जाते हैं. या फिर उनके चेहरे का रंग उड़ जाता है. इसमें भी अगर लंबा और बड़ा सांप सामने हो तो सोचिए क्या स्थिति बन सकती है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दादी ने हर किसी को हैरत में डाल रखा है. जी हां बुजुर्ग महिला सांप को देखकर न तो डरती है और न ही भागती है. बल्कि वह 8 फीट लंबे सांप को अपने हाथों में ऐसे उठा लेती है मानो कोई खिलौना हो. दादी का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जी हां इस दादी को कोई डेयरिंग दादी तो कोई शेरदिल दाली या फिर दादी की दादागिरी बता रहा है. बात भी कुछ ऐसी ही है. ये बुजुर्ग महिला सांप को हाथों में लेकर ऐसे घुमा फिरा रही है मानों ये को जिंदा सांप नहीं बल्कि कोई खिलौना हो. इस महिला का नाम शंकुतला सुतार है. इनकी उम्र 70 वर्ष बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में ये दादी एक रैट स्नेक के साथ खेलती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि ये सांप उनके घर में अचानक निकल आया. लेकिन दादा डरी नहीं घबराई नहीं बल्कि इस सांप को ऐसे मरोड़ कर उठा लिया जैसे ये उनके आगे को अहमियत ही नहीं रखता हो.
दरअसल दादी ने ऐसे ही सांप को अपने हाथों में नहीं उठा लिया था. वह किसी को अपनी बहादुरी नहीं दिखाना चाहती थी, बल्कि उनसका मकसद था सांपों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना. इससे जुड़े अंधविश्वास को दूर करना. शकुंतला देवी की मानें तो धामन सांप जिसे रैट स्नेक भी कहा जाता है विषैला नहीं होता है. लेकिन लोग सांप को देखते ही डर के मारे उसे मार डालते हैं. उसके टुकड़े कर देते हैं या फिर जला देते हैं. दादी की मानें तो ऐसे सांप सिर्फ कीट खाते हैं. ये कीड़े मकोड़े खाकर खेतों की रक्षा भी करते हैं.
🐍💪 70 साल की उम्र में भी हौसला जवान!
— Satyaagrah (@satyaagrahindia) July 27, 2025
पुणे के मुलशी तालुका के कासर अंबोली गाँव की शकुंतला सुतार दादी ने जो किया, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं।
जब उनके घर में धामन सांप निकला, तो दादी ने
ना डर दिखाया
ना हंगामा किया
बल्कि बिना घबराए साँप को खुद पकड़ा
और गले में डालकर लोगों को… pic.twitter.com/eKuoKCntat
यह भी पढ़ें - क्यों मां के साथ इस Baby Elephant का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल