/newsnation/media/media_files/2025/07/21/snake-with-lord-vitthal-2025-07-21-11-23-40.jpg)
कई बार हम कुछ ऐसा देख लेते हैं जिसे देखकर एक बार में यकीन करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन दुनिया में कुछ भी हो सकता है. ये तो आप भी मानते होंगे. दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नाग खेतों में फन फैलाए बैठा है. खास बात यह है कि इस दौरान इस नाग के फन पर भगवान की छवि दिखाई दे रही है. आखिर क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई? क्या वाकई में ये कोई खास नाग है?
वायरल हो रहा भगवान की छवि वाला नाग का वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने काफी सनसनी मचाई हुई है. दरअसल इस वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि नाग जैसे ही अपना फन फैलाता है उसके फन में भगवान विट्ठल का चेहरा दिखाई देता है. दरअसल महाराष्ट्र भगवान विट्ठल को काफी पूजा जाता है और इस वीडियो में भी दावा किया गया है कि यह महाराष्ट्र के ही किसी इलाके का वीडीयो है.
किसने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर official_abhinav अकाउंट से साझा किया गया है. ये अकाउंट विदित पाटनकर के नाम से है. इस वीडियो शेयर कर उन्होंने दावा किया है कि - महाराष्ट्र के एक खेत में 'भगवान विट्ठल' के मुख वाला साँप देखा गया; भक्त अचंभित और विस्मित, देवी मुख वाला सांप, भगवान विट्ठल सांप के दर्शन.
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो को देख यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए हैं. कुछ इसे दिव्य शक्ति मान हाथ जोड़ रहे हैं तो कुछ हर-हर महादेव लिख कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ हंस भी रहे हैं. इस वीडियो को एक दिन में 96 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
क्या है वीडियो की सच्चाई
दरअसल डिजिटल और एआई के जमाने में कुछ भी संभव है. हो सकता है कि इस वीडियो में जो छवि दिखाई गई है वह एआई के जरिए बनाई गई हो. न्यूज नेशन ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें - नर और मादा किंग कोबरा में हो गई खूनी जंग! फन फैलाकर एक-दूजे पर किया वार, फिर हुआ कुछ ऐसा...वीडियो वायरल