/newsnation/media/media_files/2025/06/11/wcuFjEoA27GaE559Pt5m.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान और नाराज है. इस वीडियो में एक युवती सार्वजनिक जगह पर एक ई-रिक्शा को रोककर उसके ड्राइवर के साथ जबरन डांस करने लगती है. ड्राइवर पूरी तरह से स्तब्ध रह जाता है और उसे समझ ही नहीं आता कि यह सब अचानक क्यों हो रहा है.
रिक्शे ड्राइवर के सामने ऐसा डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती सड़क के बीचोंबीच ई-रिक्शा को रुकवाती है और बिना किसी संवाद के ड्राइवर के करीब जाकर डांस करने लगती है. शुरू में ड्राइवर हक्का-बक्का रह जाता है, लेकिन युवती का बर्ताव लगातार बेहूदा होता चला जाता है. वह बार-बार अश्लील अंदाज में नाचती है और ड्राइवर को भी डांस करने के लिए मजबूर करती है.
क्या युवती पर होगी कार्रवाई?
वीडियो देख लोग भड़क गए हैं. लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि इस तरह की हरकतें समाज में गलत संदेश देती हैं. कई यूज़र्स ने लिखा कि “अब लड़कियां भी पब्लिक प्लेस पर ध्यान खींचने के लिए बेहूदा हरकतें कर रही हैं.” कुछ लोगों ने यह भी कहा कि “अगर यही काम कोई लड़का करता, तो अब तक FIR दर्ज हो जाती और उसे गिरफ्तार कर लिया जाता.”
इस वीडियो पर पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स मांग कर रहे हैं कि इस तरह की अश्लीलता और पब्लिक डिस्टर्बेंस फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
यह घटना सिर्फ एक मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज में गिरते नैतिक मूल्यों की तस्वीर भी है. ऐसे में ज़रूरत है कि कानून व्यवस्था इस पर सख्ती से नजर रखे और सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल को रोका जाए.
This is pure harassment on Poor driver,
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 10, 2025
Sick lady
pic.twitter.com/Mi6psFqkqQ
ये भी पढ़ें- रेलवे ने वेटिंग टिकट को लेकर कर दिया ये बड़ा काम, अब यात्रियों को नहीं होगी कोई परेशानी