/newsnation/media/media_files/2024/10/30/kve66OEz9mmJSZRKD0cE.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवतियों को पारंपरिक लहंगा पहने हुए बैकफ्लिप करते देखा जा सकता है. वीडियो की खासियत यह है कि यह सिर्फ एक शानदार बैकफ्लिप नहीं, बल्कि एक अद्वितीय सांस्कृतिक परिधान और शारीरिक कला का सम्मिलन भी है. दोनों युवतियों ने सुंदरता और आत्मविश्वास के साथ अपनी शैली को प्रदर्शित किया है, जिससे देखने वालों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ी है.
बैकफ्लिप देख हो जाएंगे फैन
वीडियो में युवतियों ने पारंपरिक लहंगे पहने हैं जिन पर बारीक और खूबसूरत डिजाइनों का काम किया गया है. जब वे बैकफ्लिप करती हैं, तो लहंगे हवा में उड़ते हैं, जिससे एक अद्भुत दृश्य उत्पन्न होता है. वीडियो में लहंगे की झिलमिलाहट और बैकफ्लिप का तालमेल एक अद्वितीय आकर्षण पैदा करता है, जिसे देखकर लोग हैरान और खुश हो रहे हैं.
लोगों के बीच वायरल हो रहा है वीडियो
इस वीडियो ने लोगों का ध्यान तुरंत आकर्षित कर लिया है और इसे सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा और पसंद किया जा चुका है. लोग इसे न केवल परंपरागत भारतीय परिधानों की सुंदरता की तारीफ के तौर पर देख रहे हैं बल्कि यह भी मान रहे हैं कि आधुनिक युवा अपनी संस्कृति और फिटनेस के प्रति उत्साही हैं. खासकर लहंगा जैसे भारी और पारंपरिक परिधान में यह साहसिक कार्य दिखाना लड़कियों की शारीरिक शक्ति और कौशल का एक बेहतरीन एग्जामपल है.
Awesome!
— Figen (@TheFigen_) October 29, 2024
pic.twitter.com/SJ828u0EkN
ये भी पढ़ें- समुद्र में पकड़े गये दुनिया के सबसे अजीबोगरीब जानवर, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
कई लोग इस वीडियो को देखकर दोनों युवतियों की फिटनेस और उनकी कलात्मकता की तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि यह दिखाता है कि आज की पीढ़ी पारंपरिक परिधानों को नए अंदाज में पहनकर अपनी संस्कृति से जुड़ी हुई है. उन्होंने इसे नए और प्रेरणादायक तरीके से प्रस्तुत किया है, जो न केवल लोगों का मनोरंजन कर रहा है बल्कि युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ते हुए कुछ नया करने की प्रेरणा भी दे रहा है.
ये भी पढ़ें- जब बीच मैदान में हाथी खेलने आ गया फुटबॉल, देख बच्चों को भी नहीं हुआ यकीन!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us