/newsnation/media/media_files/2025/03/18/yC7imtAiVptZ9scVQ1ha.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर मेट्रो से जुड़े वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो हैरान कर देने वाले होते हैं, तो कुछ लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मेट्रो में बैठा हुआ है. तभी एक अजनबी युवती उसके पास आती है और उसे छेड़ने लगती है. पहले युवक और उसकी गर्लफ्रेंड यह देखकर हैरान रह जाते हैं, लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, यह एक मजाकिया माहौल में बदल जाता है. युवती के इस बर्ताव पर युवक असहज नजर आता है, जबकि उसकी गर्लफ्रेंड नाराज हो जाती है.
क्या यह सिर्फ सोशल मीडिया स्टंट है?
वीडियो वायरल होते ही लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. कई लोगों ने इसे ‘स्क्रिप्टेड और पब्लिसिटी स्टंट’ बताया, जो सिर्फ लाइक्स और व्यूज पाने के लिए बनाया गया है. कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि इस तरह के कंटेंट से सोशल मीडिया पर फेक ट्रेंड को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि अगर यही हरकत किसी लड़के ने की होती, तो मामला कुछ और होता.
मेट्रो में वीडियो बनाने का बढ़ता ट्रेंड
यह पहली बार नहीं है जब मेट्रो में इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है. इससे पहले भी कई बार कपल्स, प्रैंकस्टर्स और कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा मेट्रो में बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ चुके हैं. कई बार ये वीडियो मनोरंजन के लिए होते हैं, लेकिन कुछ लोग इसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अनुशासनहीनता और अश्लीलता फैलाने वाला भी मानते हैं.
क्या कहना है लोगों का?
वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों ने इसे मनोरंजक बताया, तो कुछ ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकतें गलत हैं. “सोशल मीडिया के लिए लोग कुछ भी करने लगे हैं,” एक यूजर ने लिखा.
हालांकि, यह वीडियो असली है या सिर्फ एक कंटेंट क्रिएशन का हिस्सा, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इतना जरूर है कि मेट्रो से जुड़े ऐसे वीडियो वायरल होने का सिलसिला लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें- गंगा घाट पर युवक ने छुए युवतियों के पैर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल