/newsnation/media/media_files/2024/12/07/DfXp1y1VDweedvLxy8AV.jpg)
वायरल मेट्रो वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि यहां पर कब क्या सामने आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर विश्वास नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सोने के लिए ये मजबूर हो जाएंगे कि आखिर कोई ये कैसे कर सकता है?
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती को मेट्रो के अंदर ऐसा कांड करती है, जो वाकई में यकीन करने लायक नहीं है. सोशल मीडिया पर युवती का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
चलती मेट्रो में टॉयलेट करने लगती है युवती
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवती मेट्रो में आराम से बैठी रहती है. इस दौरान कुछ ऐसा करने लगती है, जिसके बारे में बगल में बैठे यात्रियों ने भी कल्पना नहीं की होगी. वीडियो में देख सकते हैं कि युवती मेट्रो कोच के अंदर युवती टॉयलेट सीट सेट करने लगती है. युवती टॉयलेट सीट सेट करती है और उस पर बैठकर टॉयलेट करने लगती है.
電車の中でこれは…
— くまぽん (@Towakids) December 6, 2024
セーフか?それともアウト?
pic.twitter.com/hrIiZldUqX
ये देख वहां बैठे यात्रियों के बीच खलबली मच जाती है. इसमें कोई शक नहीं है कि युवती ने जो किया है, वो अस्वीकार है. युवती की इस हरकत को देख, कोच के अंदर बैठे सारे यात्री दंग हो जाते हैं. हालांकि, ये वीडियो दिल्ली मेट्रो या किसी अन्य शहर की नहीं है बल्कि ये किसी अन्य देश की है.
यूजर्स ने युवती को किया ट्रोल
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि अगर वायरल होना है और सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने हैं तो कुछ अलग करना होता है, जो इस वीडियो में युवती ने किया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि काम ऐसा करो, कि एक नहीं दुनिया गाली दे. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- बिजली के तारों पर झूल कर एक्सरसाइज करने लगा युवक, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो!