/newsnation/media/media_files/2025/01/31/4rIE8SvpCY3LPR56EZMZ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है.
दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती को बड़ी मात्रा में कैश के साथ वीडियो बनाते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो लोगों को चौंकाने वाला लग रहा है क्योंकि इसमें दिखाए गए सभी नोट असली प्रतीत हो रहे हैं. वीडियो में युवती नोटों के साथ पोज देती और स्टाइल में वीडियो बनाती नजर आ रही है.
वीडियो देख यूजर्स ने लड़की को किया जमकर ट्रोल
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गईं. कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किए, तो कुछ ने सवाल उठाए कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में नकदी कहां से आई. एक यूजर ने लिखा, “क्या आपके पिता जी मंदिर के पुजारी हैं?” वहीं, एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “कहीं देखिएगा, आपके घर में ईडी न पहुंच जाए!”
सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक
वीडियो के वायरल होते ही इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि युवती केवल ट्रेंड फॉलो कर रही है, जबकि कुछ इसे शो ऑफ जोड़कर देख रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “आजकल सोशल मीडिया पर पैसा दिखाने का ट्रेंड बन गया है, लेकिन इसका असर गलत भी हो सकता है.” वहीं, एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर लिखा, “इतने पैसे लेकर वीडियो बनाना न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि यह सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक हो सकता है.”
क्या यह वीडियो असली है या स्क्रिप्टेड?
ऐसे वायरल वीडियो को लेकर कई बार यह भी देखा गया है कि वे पूरी तरह से स्क्रिप्टेड होते हैं. कुछ लोग सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने के लिए नकली नोटों का इस्तेमाल करते हैं, जबकि कुछ मामलों में यह असली कैश भी हो सकती है.
हालांकि, इस वायरल वीडियो में दिखाए गए कैश लेकर न्यूज नेशन पुष्टि नहीं करता है. हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं, जहां लोग अपनी संपत्ति या महंगे सामान को दिखाने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक के आलीशान घर का वीडियो हुआ वायरल!