/newsnation/media/media_files/2025/06/27/viral-python-with-baby-girl-2025-06-27-20-37-04.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मासूम बच्ची एक विशालकाय अजगर के ऊपर लेटी हुई नजर आ रही है. वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि आमतौर पर अजगर जैसे खतरनाक सांप को देखकर लोग डर जाते हैं, लेकिन इस वीडियो में बच्ची निडर होकर अजगर के शरीर पर मस्ती करती दिख रही है.
अजगर के ऊपर बच्ची
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्ची अजगर के शरीर के ऊपर आराम से बैठी है और कभी उसकी पीठ पर लेट रही है, तो कभी खेल रही है. बच्ची को बिल्कुल भी डर नहीं है और ऐसा लग रहा है जैसे वह किसी खिलौने के साथ खेल रही हो. वहीं अजगर भी पूरी तरह शांत है और किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है.
आखिर कहां का है ये वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंडोनेशिया का है, हालांकि न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ लोगों ने इसे खतरनाक बताया और कहा कि यह बच्ची की जान के लिए खतरा हो सकता था. वहीं कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि शायद यह अजगर पहले से पालतू हो या फिर प्रशिक्षित हो, लेकिन फिर भी बच्चे को इस तरह के जानवर के पास रखना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
एक यूज़र ने लिखा, “ये सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक बच्चे की जान के साथ खेल है. अजगर के मूड पर किसी का कंट्रोल नहीं होता.” वहीं दूसरे ने कहा, “अगर यह अजगर अचानक एक्टिव हो गया होता तो क्या होता?” इस वीडियो ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट और बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दी है.
विशेषज्ञों का भी मानना है कि ऐसे जानवरों के साथ बच्चों को अकेले छोड़ना या वीडियो बनाना खतरनाक हो सकता है, चाहे वह पालतू जानवर ही क्यों न हो. कुल मिलाकर, यह वीडियो जितना हैरान करने वाला है, उतना ही सोचने पर मजबूर करने वाला भी.