New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/03/vvDa6nauZmUnUtMeUab4.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की को शॉर्ट ड्रेस में चलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती छोटे कपड़े पहनकर सार्वजनिक स्थान पर घूम रही है.
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की को शॉर्ट ड्रेस में चलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती छोटे कपड़े पहनकर सार्वजनिक स्थान पर घूम रही है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो ईरान का है. साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि युवती का शॉर्ट ड्रेन पहनना भारी पड़ गया है.
बता दें कि ईरान में महिलाओं के हिजाब पहनने पर बने सख्त नियमों का उल्लंघन करना एक महिला को उस समय महंगा पड़ गया, जब सार्वजनिक स्थान पर हिजाब न पहनने के कारण पुलिस ने उसे रोक दिया. लेकिन इस महिला ने जो किया, वह पूरे देश और दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है. अपने साहसिक कदम में महिला ने न केवल हिजाब उतारा, बल्कि अपने अन्य कपड़े भी उतार दिए और खुलेआम सड़कों पर घूमने लगी. यह एक ऐसा दृश्य था जिसने ईरानी समाज और शासन के सख्त नियमों के खिलाफ महिला की निडरता और विरोध को दर्शाया.
इस महिला के इस साहसी कदम को न केवल लोगों ने सोशल मीडिया पर व्यापक समर्थन दिया बल्कि यह कई लोगों के लिए हिम्मत और प्रेरणा का प्रतीक बन गया. हिजाब के खिलाफ इस तरह का विरोध ईरान में कम ही देखने को मिलता है, क्योंकि यहां महिलाओं पर हिजाब पहनना कानूनी और सामाजिक रूप से अनिवार्य है.
In Iran, a woman who was accosted by the “morality police” for not wearing hijab removes her clothing & roams the streets in defiance. She has since been arrested by IRGC forces and forcibly disappeared. This is the brave face of true resistance. pic.twitter.com/HhbbEGhKlf
— Elica Le Bon الیکا ل بن (@elicalebon) November 2, 2024
हालांकि, इस विरोध प्रदर्शन का परिणाम भी गंभीर रहा. ईरानी शासन की ओर से इस महिला को तुरंत गिरफ्तार किया गया और उसे 'इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स' (IRGC) के सैनिकों द्वारा हिरासत में ले लिया गया. सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद से इस महिला का कोई पता नहीं चल पाया है और ऐसा माना जा रहा है कि उसे जबरदस्ती कहीं ले जाया गया है या "गायब" कर दिया गया है. ईरान में यह प्रथा आम है कि जो भी शासन के खिलाफ जाता है, उसे इस तरह से गायब कर दिया जाता है ताकि बाकी लोग डर के कारण ऐसी कोई हरकत न करें.
ईरान में महिला अधिकारों की स्थिति को लेकर पहले से ही कई तरह के आंदोलन और विरोध प्रदर्शन होते आए हैं. पिछले साल भी महसा अमिनी की मौत के बाद से महिलाओं द्वारा विरोध की लहर तेज हुई थी. महसा अमिनी की मौत नैतिकता पुलिस की हिरासत में हुई थी और इसे लेकर देशभर में उग्र प्रदर्शन हुए थे.
ये भी पढ़ें- 'मुसलमान जवानी में मुर्गा चुराते हैं...' इस शख्स ने खोले ऐसे राज कि सुनकर नहीं होगा यकीन!