/newsnation/media/media_files/Y9vxMRgkGMzIABtBe077.jpeg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो अपने आप में चौंकाने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद आप एक पल के लिए सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर युवती करना क्या चाहती है. दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती का असंवेदनशील बयान सुनने को मिलता है.
वीडियो में युवती अपने दादा जी की मृत्यु पर खुशी जताते हुए मेकअप करते हुए नजर आती है. वह कहती है, "हमारे दादा जी फाइनली मर गए हैं. मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. अगर वो जिंदा रहते हैं तो उन्हें काफी दुख होता." युवती का कहना है कि उनके दादा जी की शांति से मृत्यु होना अच्छा है और अब वह तैयार होकर उनके अंतिम संस्कार में जा रही है. वो आगे कहती है कि दादा जी को गजरा पसंद था तो मैं गजरा लगा लेती हूं.
नर्क में भी जाए तो खुश रहें
इस बयान के बाद युवती ने और भी चौंकाने वाली बातें कहीं. उसने कहा, "अगर वो नर्क में भी जाएंगे तो वहां खुश रहें." इस तरह के असंवेदनशील और निष्ठुर बयान से लोगों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही लोगों की तीखी प्रतिक्रिया का सामना कर रहा है. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर नाराजगी जाहिर की और इसे बेहद अपमानजनक और अमानवीय बताया है. कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह की बातें परिवार के प्रति सम्मान की कमी को दर्शाती हैं.
Narak mai bhi jagah nahi milegi isko pic.twitter.com/PAErSsOsOr
— Muskan (@Muskan_nnn) August 18, 2024
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग इसे नैतिकता और पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ बता रहे हैं. कुछ लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की दौड़ में लोग इंसानियत और संवेदनशीलता भूलते जा रहे हैं? वायरल वीडियो की सत्यता की जांच होनी बाकी है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह वीडियो भीड़ को आकर्षित करने और लाइमलाइट में आने के लिए बनाई गई हो सकती है. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ लोग किस हद तक जा सकते हैं.