New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/24/01UPTIenecVcbawtYHeh.jpeg)
वायरल मेट्रो वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल मेट्रो वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर मेट्रो से रिलेटेड वीडियो खुब देखने को मिलते रहते हैं. कई बार तो ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि वाकई में क्या कोई कर सकता है? हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की चलती मेट्रो में ऐसी हरकत करती है कि देख यात्री भी परेशान हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती मेट्रो में दिखाई दे रही है. युवती बैठी होती है लेकिन कुछ ही देर में युवती पूरा माहौल ही बदल देती है. युवती अपने साथ शौच करने के लिए कंबोर्ड और टिश्यू पेप लिए हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती आराम से सीट के ऊपर कंबोर्ड सेट करती है और उसके ऊपर बैठ जाती है. युवती आराम से शौच करती है लेकिन क्या सच में ऐसा होता है, इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती की हरकत को देख मेट्रो में यात्रा कर रहे पैसेंजर भी परेशान हो जाते हैं. हालांकि, गनीमत है कि ये दिल्ली मेट्रो का नहीं है बल्कि किसी अन्य देश का वीडियो है. इस तरह के वीडियो न्यूज नेशन बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करता है और नाही किसी को इस तरह की हरकत करने के लिए प्रेरित करता है.
電車の中でこれは…
— くまぽん (@Towakids) October 24, 2024
セーフ?それともアウト?
pic.twitter.com/hrIiZldUqX
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वाकई मे हैरान करने वाला सीन है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने जरुरत है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि देखना कहीं ये भारत में ना आ जाए.
एक यूजर ने लिखा कि भाई मैं वहां होता तो एक थप्पड़ लगाता. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर स्टार बनने का तरीका काफी शानदार है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी लड़की का बिकनी अवतार, देख पाकिस्तानियों को लगा सदमा!