/newsnation/media/media_files/XiRSMDcMwpZSKeXTQcfv.jpg)
वायरल दिल्ली मेट्रो वीडियो (X)
दिल्ली मेट्रो में एक युवती का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो खासकर महिलाओं के कोच में फिल्माया गया है, जहां युवती पूरी मस्ती के साथ चलती मेट्रो में अपने डांस मूव्स दिखा रही है. इस वीडियो ने न केवल इंटरनेट पर धूम मचा दी है, बल्कि इसे देखकर लोग अपनी हंसी और खुशी को रोक नहीं पा रहे हैं.
चलती मेट्रो में किया खुलकर डांस
वीडियो में दिखाया गया है कि युवती ने खुद को म्यूजिक के साथ पूरी तरह से जोड़ रखा है, और उसका आत्मविश्वास देखकर ऐसा लगता है जैसे वह किसी स्टेज पर परफॉर्म कर रही हो. मेट्रो की सीमित जगह में भी वह अपने डांस मूव्स को बड़े ही खूबसूरती से कर रही है. इस तरह के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं, क्योंकि ये न केवल मनोरंजक होते हैं, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देते हैं—जीवन को जीने का मजा लेने का.
इसे पागलपन कहा जा सकता है या कुछ और कहें? pic.twitter.com/aq1huEZiCR
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) October 2, 2024
कई लोगों ने किया रिएक्ट
इस वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. कुछ लोग युवती की ऊर्जा और आत्मविश्वास की सराहना कर रहे हैं, जबकि अन्य इसे एक मनोरंजक पल मानते हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी की गंभीरता से राहत देता है. हालांकि, कुछ लोगों ने इस पर अपनी आपत्ति भी जताई है, यह कहते हुए कि मेट्रो में इस तरह का व्यवहार अनुकूल नहीं है.
ये भी पढ़ें- शिकारी भेड़िए ने गधे से मांगी रहम की भीख, देख वीडियो को किसी नहीं हो रहा है विश्वास!
वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल
हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इसकी अलोचना भी की. एक यूजर ने लिखा कि ये लोग कहीं भी डांस करने लगते हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं. वीडियो पर कई लोगों ने युवती के पब्लिक प्लेस में डांस करने को लेकर ट्रोल किया है.
ये भी पढ़ें- टर्निंग प्वाइंट में हुआ खतरनाक बाइक एक्सीडेंट, देख वीडियो कांप जाएगी रूह
दिल्ली मेट्रो प्रशासन जारी करता है निर्देश
बता दें कि मेट्रो में आए दिन डांस करने के वीडियो सामने आते रहते हैं. इससे यात्रियों को पेरशानी भी होती हैं. इस तरह के वीडियो को लेकर दिल्ली मेट्रो ने भी निर्देश जारी करता है कि मेट्रो में वीडियो या रील नहीं बनाएं.