/newsnation/media/media_files/2025/06/25/sanp-ka-video-2025-06-25-16-54-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय सांप को पानी में तैरते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक हेलिकॉप्टर से शूट किया गया है, और दावा किया जा रहा है कि यह दक्षिण अमेरिका के घने अमेजन वर्षावनों का दृश्य है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह सांप इतना बड़ा है कि वह एक छोटी नाव जितना दिखाई देता है.
सांप को देख हैरान हुए लोग
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिलीजुली हैं. कुछ लोग इसे दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा सांप बता रहे हैं, जबकि कई अन्य इसे एक साजिश या तकनीकी छलावा मान रहे हैं. खास बात यह है कि बड़ी संख्या में यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो पूरी तरह से एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से तैयार किया गया है.
क्या है ये एडिटेड वीडियो
इस वीडियो को देखने के बाद वीडियो लगा कि डीपफेक या CGI तकनीक से निर्मित हो सकता है. उन्होंने बताया कि आजकल एआई की मदद से ऐसे वीडियो बनाना संभव है जो असली लगते हैं, लेकिन वास्तव में वे पूरी तरह से काल्पनिक होते हैं. साथ ही, वीडियो में जिस तरह से कैमरा मूवमेंट और सांप की हरकतें दिखाई गई हैं, वह भी एआई जनरेटेड कंटेंट की ओर इशारा करती हैं.
क्या ये टाइटन बोआ का प्रजाति है?
वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे वास्तविक मानते हुए इसे “नया टाइटन बोआ” बता रहे हैं यानी वह सांप जो कभी प्राचीन युग में धरती पर सबसे बड़ा सांप हुआ करता था. फिलहाल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन इस वीडियो ने यह जरूर दिखा दिया है कि एआई की दुनिया अब इतनी आगे बढ़ चुकी है कि वह हकीकत और भ्रम के बीच की रेखा को धुंधला कर रही है.
ये भी पढ़ें- सोते हुए युवक के ऊपर से गुज़रा विशाल अजगर, वीडियो देख लोग रह गए दंग