Viral Ghost Video: गर्मी के कारण जलती चिता से उठ बैठा मुर्दा, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Viral Live Bhoot Video : शमशान घाट में आधी रात एक मुर्दा जलती चिता से उठ बैठा. मौके पर मौजूद एक शख्स ने पूरा मंजर अपने फोन में कैद कर लिया.

Viral Live Bhoot Video : शमशान घाट में आधी रात एक मुर्दा जलती चिता से उठ बैठा. मौके पर मौजूद एक शख्स ने पूरा मंजर अपने फोन में कैद कर लिया.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Viral Ghost Video

Viral Live Bhoot Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह की वीडियो वायरल होती रहती है. कभी बहुत डरावनी, तो कभी काफी मजेदार.. हाल ही में एक ऐसी ही हैरतअंगेज वीडियो सामने आई है, जहां एक शख्स आधी रात श्मशान घाट पर जलती चिताओं के बीच वीडियो रिकोर्ड कर रहा है. इसी बीच उसके साथ कुछ ऐसा भयानक हादसा पेश आता है, जिसे देख किसी की भी चीख हलक में कैद हो जाए...

Advertisment

चिता पर बैठा कुछ सोच रहा मुर्दा!

दरअसल, अपने मोबाइल में वीडियो रिकोर्ड करते वक्त उस शख्स के सामने ही एक शव अपनी चिता छोड़ उठकर बैठ जाता है. ये देख वो पहले बुरी तरह डर जाता है, मगर फिर आहिस्ता-आहिस्ता उसके करीब बढ़ता है. वो देखता है कि, शव चिता पर उठकर बैठा हुआ है. उसका सिर  नीचे की तरफ है और वो कुछ सोच रहा है. शख्स के मोबाइल कैमरे में ये पूरा मंजर कैद हो गया है, देखिए वीडियो: 

..तो देखा आपने, जलती चिताओं के बीच मौजूद शख्स बिल्कुल करीब से इस खौफनाक मंजर की तस्दीकी कर रहा है. वीडियो में वह बता रहा है कि, कैसे आस पड़ोस कई सारी लाशें जल रही है. एक लाश ऐसी भी है, जिसका अभी-अभी अंतिम संस्कार हुआ है.. हालांकि शव अभी पूरी तरह से खाक भी नहीं था कि, मुर्दा अचानक से उठ बैठा. 

फोन को चार्ज में लगाने उठ बैठा मुर्दा: यूजर 

गौरतलब है कि, सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को काफी ज्यादा लाइक्स दे रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोग इसे शेयर कर कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करके टिप्पणी भी दी है. जहां कुछ यूजर्स इस मंजर को देख डरे हुए हैं, वहीं अन्य इस वीडियो को मजाक बना रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा- मुर्दा फोन की चार्जिंग चेक करने उठा है, दूसरे ने लिखा- भाई अपनी क्रोम हिस्ट्री डिलीट करना भूल गया, जबकि तीसरे ने मजेदार कमेंट किया- गर्मी के कारण जलती चिता से मुर्दा उठ बैठा.

Viral News Viral Video Viral viral social media video Social Media Video
      
Advertisment