/newsnation/media/media_files/2025/06/03/K5RCesegRmTJwzwHDsLU.jpg)
Vrial News: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. खास तौर पर कुछ ऐसी चीज जिसके बारे में लोगों में उत्सुकता होती है उसको लेकर अगर कोई कुछ साझा कर दे तो इसका वायरल होना तो बनता ही है. आमतौर पर लोगों का भूत-प्रेत में खासा इंटरेस्ट रहता है. लोगों को हमेशा इस बात की उत्सुकता रहती है कि क्या वाकई भूत-प्रेत या चुड़ैल होती हैं. जिन लोगों को इनका अनुभव हुआ है वह इसे मानते हैं तो जिन्हें अनुभव नहीं हुआ वह इसे कोरी अफवाह मानते हैं. हालांकि विज्ञान भी पैरानॉर्मल एक्टिविटी को मानता है. लेकिन इन सबके बीच एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को चुड़ैल का अनुभव हुआ है. उसके कैमरे में एक घोस्ट कैप्चर हो गया है.
क्या है वायरल वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स अपनी पत्नी को नहाते हुए शूट कर रहा है. शूट करने के बीच उसकी पत्नी वहां से चली जाती है. लेकिन अचानक उसके कैमरे में अजीब ही हरकत कैद हो जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां पर शख्स की पत्नी नहा रही थी उसी शावर एरिया में एक साया शख्स की ओर देखने लगता है. देखने में ये किसी चुड़ैल की तरह की लगता है. कुछ सेकंड के लिए ये साया सामने आता है अपने दोनों आगे बढ़ाता है और फिर अचानक गायब हो जाता है.
ढूंढने लगता है शख्स
ये शख्स जैसे अपने कैमरे में ये अजीब हरकत देखता है वह हैरान रह जाता है. एक सेकंड के लिए तो उसे यकीन नहीं होता है और उसके तुरंत बाद वह इस साए को शावर एरिया में खोजना शुरू कर देता है. लेकिन कर्टन हटाने के बाद उसे कुछ नजर नहीं आता. ये देखकर वह शख्स हक्का-बक्का रह जाता है.
वीडियो पर लोगों ने भी किए कमेंट
इस शख्स ने mun2vault अकाउंट से इस वीडियो को साझा किया है. इस वीडियो को देखने को बाद लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा - ये कमाल का इत्तेफाक है कि ज्यादा भूत लंबे बालों और सफेद ड्रेस वाले ही होते हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा- मैं भी नहा रहा हूं..यहां से चले जाओ...अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा- एक भूत को भी चैन से नहीं नहाने देता कोई.
बहरहाल इस वीडियो अब तक बड़ी संख्या में लोग देख चुके हैं, लेकिन न्यूज नेशन ऐसे वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही भूत-प्रेत जैसे अंधविश्वास को बढ़ाने या प्रोत्साहित करने में विश्वास रखता है.
यह भी पढ़ें - समुद्र से मिल गया भगवान राम का धनुष, क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई