/newsnation/media/media_files/YhVpjz8EZztih6mq4wLM.jpg)
वायरल भूत वीडियो
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद विश्वास ही नहीं होता है. दरअसल, एक अजीबोगरीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक बस का ड्राइवर नहीं, बल्कि भूत बस चला रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि बस के भीतर अचानक अजीब हरकतें होने लगती हैं और बस बिना किसी ड्राइवर के चलती रहती है.
बिना ड्राइवर के चल रही होती है बस
वीडियो में बस के कंडक्टर का दावा है कि यह घटना पूरी तरह से असामान्य है और बस के ड्राइवर की जगह कोई अदृश्य शक्ति बस चला रही है. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि ड्राइवर की सीट पर कोई नहीं है और बस किसी रहस्यमय तरीके से खुद-ब-खुद चल रही है.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बस की स्टेयरिंग खुद ब खुद घूम रही होती है. दावा किया जा रहा है कि इस पूरे घटना का वीडियो बस के कंडक्टर ने बनाया है. हालांकि, न्यूज नेशन इस तरह के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- देखिए ऐसी होती है चुड़ैल...पहली बार सामने आया इतना खतरनाक चेहरा, तेजी से वायरल हो रहा है VIDEO
आखिर क्या है सच्चाई?
बता दें कि इस तरह की वीडियो अक्सर एडिटिंग या स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए तैयार की जाती हैं. बस के ड्राइवर की अनुपस्थिति को तकनीकी कारणों से भी जोड़ा जा सकता है, जैसे कि ड्राइवर की सीट की पोजिशन में कोई खामी या बस के स्वचालित सिस्टम में गड़बड़ी हो.
यह जरूरी है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ऐसे वीडियो की पूरी तरह जांच की जाए. भूतिया दावों और अजीब घटनाओं की जगह वैज्ञानिक और तकनीकी व्याख्याओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. इस वीडियो की सच्चाई का खुलासा होने तक इसे केवल मनोरंजन के तौर पर ही देखा जाना चाहिए. भूतिया घटनाओं से संबंधित दावों पर विश्वास करने से पहले पूरी जानकारी और साक्ष्य की जांच करना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें- बच्चों पर भूतों का अटैक...घर में लगे कैमरे ने खोले राज, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो!