/newsnation/media/media_files/2025/07/18/ghost-video-viral-live-2025-07-18-12-51-26.jpg)
Ghost video viral: भारत एक ऐसा देश है जहां पर धारणाओं और मान्यताओं को काफ तरजीह दी जाती है. यानी लोग इन पर विश्वास करते हैं. देवी-देवताओं के साथ-साथ राक्षस और भूतों को लेकर भी कई लोगों में सहमति है. यानी अगर लोग पॉजिटिविटी में विश्वास करते हैं तो नेगेटिविटी को भी मानते हैं. आमतौर पर लोग भूतों प्रेत जैसे बातों को दरकिनार कर देते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें इनका अनुभव होता है. विज्ञान भी पैरानॉर्मल एक्टिविटी को मानता है. लेकिन हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऐसे वीडियो की जिसमें लाइव चुड़ैल कैमरे में कैद हो गई है.
कई लोग मान्यताओं से परे भूत-प्रेत, जिन्न या फिर जिन्नात के साथ-साथ चुड़ैल जैसे नकारात्मक शक्तियों पर भी विश्वास करते हैं. हालांकि विज्ञान की इस पर मुहर नहीं लगाता है. लेकिन विज्ञान पैरानॉर्मल गतिविधियों को मानता है.
जब कैमरे में कैद हो गई चुड़ैल
दरअसल इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है वैसे तो ये वीडियो एक वर्ष पुराना है लेकिन लोगों में इसको लेकर लगातार उत्सुकता बढ़ रही है. ये वीडियो दरअसल एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. इस वीडियो को ध्यान से देखें तो इसमें एक खास परछाई दिखाई देती है जो वास्तव में किसी के न होने के बाद भी दिखाई दे रही है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये किसी चुड़ैल का लाइव वीडियो है जो कैमरे में कैद हुआ है.
किसने साझा किया ये वीडियो
इस वीडियो को एक्स पर किसी डॉ आशीष नाम के यूजर ने साझा किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है भूत-चुड़ैल अभी भी इस दुनिया में हैं. पूरा वीडियो तीन हिस्सों में देख सकते हैं. उन्होंने यूजर से इस वीडियो के लेकर जवाब भी मांगे हैं.
इस वीडियो को लेकर यूजर्स की ओर से कमेंट भी किए गए हैं. कुछ ने इसे बच्चों की तरह वीडियो बताया तो कुछ डॉ. साहब से सवाल कर रहे हैं कि चुड़ैल हमेशा सफेत कपड़े क्यों पहनती है. इस वीडियो में बच्चे की साइकल क्यों है, ट्रक क्यों नहीं?
यहां देखें वीडियो
भूत-चुड़ैल अभी भी इस दुनिया में हैं। पूरा वीडियो देखिये
— ᴅʀ.ᴀꜱʜɪꜱʜ (@_iAmDrAshish) July 8, 2022
(Thread 1/3)
Ghosts and Witches are present in this world... watch this video..
--
आप सब का जवाब चाहिए 🙏🏼 इस विषय में 🙏🏼 pic.twitter.com/hoxSOZtlhJ
(डिस्क्लेमरः बहरहाल इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है और न हीं भूत-प्रेत या जिन्न जिन्नात के साथ चुड़ैल जैसी शक्तियों के होने का दावा करता है.)