जर्मन ट्रैवल व्लॉगर के साथ गोवा में कैब वाले ने की बत्तमीजी, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक जर्मन ट्रैवलर गोवा में हुए कैब ड्रामा को लेकर अनुभव शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक जर्मन ट्रैवलर गोवा में हुए कैब ड्रामा को लेकर अनुभव शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई.

author-image
Ravi Prashant
New Update
goa news

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

गोवा घूमने आए एक जर्मन ट्रैवल व्लॉगर को यहां स्थानीय ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जुड़ा बेहद खराब अनुभव हुआ. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में व्लॉगर एलेक्स वेल्डर (Alex Welder) ने बताया कि कैसे पत्नेम बीच इलाके में कुछ स्थानीय ड्राइवरों ने उन्हें और उनकी साथी महिला को ऐप-आधारित कैब (GoaMiles) बुक करने पर परेशान किया. 

Advertisment

500 रुपये मांगे

एलेक्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में कहा कि एक ऑटो चालक ने उनसे छोटी दूरी के लिए 500 रुपये मांगे, जबकि GoaMiles ऐप पर वही राइड 300 रुपये में मिल रही थी.उन्होंने दावा किया कि जब उन्होंने ऐप से कैब बुक की, तो स्थानीय ऑटो चालक उनका और उनकी महिला साथी का पीछा करने लगे.

ड्राइवर ने नंबर प्लेट ढकने को कहा

वीडियो में एलेक्स बताते हैं कि जब GoaMiles का ड्राइवर उन्हें लेने आया, तो उसने उनसे कार की नंबर प्लेट छिपाने को कहा.
ड्राइवर ने बताया कि ऑटो चालक वीडियो बना रहे हैं और उसे डर है कि बाद में उससे झगड़ा किया जा सकता है. एलेक्स ने पूछा, “इन लोगों को आखिर दिक्कत क्या है?” ड्राइवर ने बताया, “ये लोग कहते हैं कि यहां GoaMiles कैब चलाना ‘allowed नहीं है’, लेकिन ऐप तो चालू है, इसका मतलब सरकार ने मंजूरी दी है.”

रास्ते में पुलिस ने भी रोका

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. एलेक्स ने बताया कि रास्ते में पुलिस ने उनकी कैब को रोक लिया और 500 रुपये का चालान कर दिया.
व्लॉगर ने कहा, “मुझे समझ नहीं आया असल गलती क्या थी, लेकिन मैंने ड्राइवर का जुर्माना खुद भर दिया. शायद कोई समझा सके कि यहां असल समस्या क्या है, क्योंकि यह पूरी स्थिति बहुत अजीब थी.”

लोगों ने किया सपोर्ट

एलेक्स के वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि गोवा में ऐप कैब चलाने पर स्थानीय विरोध आम बात है. कई पर्यटकों ने भी इसी तरह के अनुभव शेयर किए.

फिर भी गोवा ने किया दिल जीत लिया

हालांकि इस घटना ने एलेक्स को निराश किया, लेकिन उन्होंने अपने दूसरे वीडियो में गोवा की खूबसूरती की जमकर तारीफ की. उन्होंने दक्षिण गोवा के गलगिबागा बीच को भारत के “सबसे साफ़-सुथरे और शांत समुद्र तटों में से एक” बताया और कहा कि यह जगह उन्हें यूरोप की किसी डेस्टिनेशन जैसी लगी. वहां उन्होंने कछुआ संरक्षण क्षेत्र भी देखा और अपने फॉलोअर्स से अपील की कि ऐसे शांत इलाकों का सम्मान करें.एलेक्स वेल्डर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसने एक बार फिर गोवा के लोकल ट्रांसपोर्ट विवाद को चर्चा में ला दिया है.

ये भी पढ़ें- आईएफएफआई गोवा, 2025 में वेवएक्स बूथ के लिए बूथ बुकिंग हुई शुरू

Viral Video Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi
Advertisment