/newsnation/media/media_files/2025/08/09/german-shepherd-viral-video-2025-08-09-20-14-12.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और जर्मन शेफर्ड की बहादुरी की तारीफ भी कर रहे हैं. यह वीडियो सड़क पर अचानक हुई एक खतरनाक घटना और उसमें एक पालतू कुत्ते के गजब के साहस को दिखाता है.
जर्मन शेफर्ड करता है अटैक
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छोटे बच्चे सड़क पर खेलते-खेलते आगे बढ़ रहे होते हैं. तभी अचानक एक आवारा कुत्ता तेजी से उनकी तरफ दौड़ता है और उन पर हमला करने की कोशिश करता है. बच्चे डर के मारे पीछे हटने लगते हैं, लेकिन इसी बीच पास के एक घर में मौजूद जर्मन शेफर्ड डॉग यह नजारा देख लेता है.
स्ट्रीट डॉग की खैर
पल भर में जर्मन शेफर्ड गेट के ऊपर से छलांग लगाता है और सीधे उस आवारा कुत्ते पर टूट पड़ता है. उसका हमला इतना तेज और खतरनाक होता है कि स्ट्रीट डॉग डर के मारे भाग खड़ा होता है. इस पूरी घटना के दौरान जर्मन शेफर्ड ने बच्चों को न सिर्फ चोट लगने से बचाया बल्कि अपनी मौजूदगी से उनका डर भी दूर कर दिया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो में यह भी साफ दिखता है कि जर्मन शेफर्ड पूरी ताकत से आवारा कुत्ते को खदेड़ने के बाद बच्चों के पास वापस आता है, जैसे उनकी सुरक्षा की पुष्टि कर रहा हो. लोगों ने इस वफादार और बहादुर कुत्ते को असली गार्डियन एंजेल बताया है.
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने लिखा, “जर्मन शेफर्ड सिर्फ पालतू नहीं, परिवार का सदस्य होता है” तो कुछ ने कहा, “ऐसे डॉग को सलाम, जिसने बिना सोचे बच्चों की जान बचाई.”
यह घटना इस बात का प्रमाण है कि पालतू जानवर सिर्फ साथ देने के लिए नहीं, बल्कि अपने परिवार की रक्षा के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। जर्मन शेफर्ड की यह बहादुरी न सिर्फ बच्चों के माता-पिता के लिए राहत की बात है, बल्कि यह वीडियो देखने वालों के दिल में भी इंसानों और जानवरों के रिश्ते के प्रति सम्मान और बढ़ा देता है.
— ACID (@acid_mid) August 8, 2025
ये भी पढ़ें- Viral Stunt Video : मरा या जिंदा बचा...किया दुनिया का सबसे खतरनाक स्टंट, देख निकल जाएगी जान!
ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us