/newsnation/media/media_files/2025/07/21/king-cobra-vs-geography-cone-snail-2025-07-21-17-10-10.jpg)
king cobra vs geography cone snail Photograph: (Social Media)
king cobra vs geography cone snail : धरती पर अगर जहरीले प्राणियों की गिनती हो तो सांप को सबसे खतरनाक जीव माना जाता है. सांपों में भी किंग कोबरा सबसे जहरीला सांप है. यही वजह है कि किंग कोबरा नाम से भी इंसान की रूप कांप जाती है. कांपे भी क्यों ना, किंग कोबरा काट ले तो इंसान का बचना मुश्किल है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि दुनिया में कुछ ऐसे भी जीव हैं, जो आकार में तो सांप से 10 गुना छोटे हैं, लेकिन जहरीले कई गुना ज्यादा हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार कौन सा जीव कितना जहरीला है, इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके काटने से बीमारियां कितनी तेजी से फैलती हैं.
यह खबर भी पढ़ें- नर और मादा किंग कोबरा में हो गई खूनी जंग! फन फैलाकर एक-दूजे पर किया वार, फिर हुआ कुछ ऐसा...वीडियो वायरल
दुनिया का सबसे जहरीला जीव किंग कोबरा नहीं
हाउ स्टफ वर्क्स वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे जहरीला जीव किंग कोबरा नहीं, बल्कि जियोग्राफी कोन स्नेल है. दरअसल, कोन स्नेल एक समुद्री घोंघा है, जिसको कॉनस जियोग्राफस ने नाम से भी जाना जाता है. यह एक ऐसा जीव है, जिसके शिकार करने का तरीका बिल्कुल अलग है. कोन स्नेल बहुत तेजी के साथ शिकार करने की काबलियत रखता है. खतरनाक तो यह इतना है कि इसकी एक बूंद मात्र से इंसान की जान चली जाए. सबसे डरावनी बात तो यह है कि आज तक कोई भी वैज्ञानिक कोन स्नेल के जहर का एंटी-वैनम तैयार नहीं कर पाया है.
यह खबर भी पढ़ें- Non Veg Milk : क्या होता है मांसाहारी दूध, जिसे भारत में बेचना चाहता है अमेरिका
जहर में 100 से ज्यादा टॉक्सिन्स का यूनिक मिश्रण
यह जीव मुख्य रूप से इंडो-पैसिफिक की चट्टानों में पाया जाता है. यह एक खतरनाक समुद्री घोंघा है, जिसके जहर में 100 से ज्यादा टॉक्सिन्स का यूनिक मिश्रण होता है. इसी वजह से यह समुद्री जीव किंग कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक और जहरीला माना जाता है. समुद्र में रहने वाला यह जीव छोटी-छोटी मछलियों का शिकार करता है. समुद्री घोंघे द्वारा मछली के शिकार किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. @drewpiers0n नाम के यूजर ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.