Funny Video Viral: चांद पर शिफ्ट हो रहे पाकिस्तानी! आवाम ने यूं खोली पड़ोसी देश की पोल, वीडियो वायरल

Social Media Viral: पाकिस्तान के लोग जल्द ही चांद पर शिफ्ट होने जा रहे हैं! एक नागरिग ने इस बात का दावा किया है. ऐसा क्यों, खबर में आगे वो भी जान लीजिए.

Social Media Viral: पाकिस्तान के लोग जल्द ही चांद पर शिफ्ट होने जा रहे हैं! एक नागरिग ने इस बात का दावा किया है. ऐसा क्यों, खबर में आगे वो भी जान लीजिए.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
pakistan viral video

Funny Viral Video: पड़ोसी देश पाकिस्तान की आवाम अगले 4 से 5 सालों में चांद पर पहुंच जाएगी! यकीन नहीं होता.. तो इस खबर को पूरा पढ़ लीजिए. दरअसल पाक तमाम सारी वजह सो दुनियाभर में पहचान हासिल कर चुका है. कईओं के लिए ये एक आतंकवादी मुल्क है, तो कई इसे इसकी बिगड़ी आर्थिक हालात और सियासत के लिए पहचानते हैं. मगर अबकी बार पाक अपनी आवाम को चांद पर ले जाने वाले दावे के लिए सुर्खियों में है!

Advertisment

असल में ये दावा कोई और नहीं, बल्कि खुद पाकिस्तान के नागरिक कर रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिपोर्टर एक आम पाकिस्तानी से देश के भविष्य को लेकर सवाल कर रही है, जिसके जवाब में युवक की टिप्पणी काफी ज्यादा मजेदार थी. 

चांद पर होंगे पाकिस्तान

युवक दावा करता है कि, आने वाले 4-5 सालों में सभी पाकिस्तानी चांद पर होंगे, इसपर रिपोर्टर हंसती भी है, मगर पाकिस्तानी युवक आगे जो सफाई देता है, वो और भी ज्यादा मजेदार थी. इस लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो- https://www.instagram.com/reel/C-R3cksRIWW/?igsh=MWszN2VpcDBhaXZxOA%3D%3D

पाकिस्तान पर रहना चांद पर रहने जैसा

..तो देखा आपने, पाकिस्तानी युवक चांद पर जाने के अपने दावे के पीछे वजह बताता है देश में फिलहाल के हालात. वो कहता है- जैसे चांद पर हमें खाना, हवा, पानी, बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधा नहीं मिल सकती. उसी तरह पाकिस्तान में भी आने वाले 4-5 सालों में ये चीजें नहीं मिलेंगी. यानी पाकिस्तान में रहना भी चांद पर रहने जैसा ही होगा.

हालांकि युवक ने इस बयान को महज तंज के तौर कहा है, मगर लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. साथ ही इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं और खूब कमेंट भी कर रहे हैं. 

Viral Viral News Viral Video
Advertisment