/newsnation/media/media_files/H06PfGWeqUAXzlB7xgeH.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती सरकार से खास तौर पर लड़कियों के ड्राइविंग टेस्ट से जुड़ा एक अनोखा सुझाव देती नजर आ रही है. वीडियो में युवती हल्के-फुल्के अंदाज में कहती है कि जब लड़कियों का ड्राइविंग टेस्ट लिया जाए, तो उनसे गाड़ी रुकवाना भी चेक कर लिया जाए. इस फनी वीडियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धूम मचा दी है और लोग इसके मज़ेदार पहलू पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सरकार से कर दी ऐसी मांग
वीडियो में युवती यह कहती सुनाई देती है कि, "सरकार को ड्राइविंग टेस्ट के दौरान सिर्फ गाड़ी चलवाने का ही टेस्ट नहीं लेना चाहिए, बल्कि ये भी देखना चाहिए कि लड़कियां गाड़ी ठीक से रोक पा रही हैं या नहीं." वीडियो में युवती का यह बयान हल्के-फुल्के अंदाज़ में होने के बावजूद लोगों के बीच गहरी चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो की पृष्ठभूमि और युवती के हावभाव ने इसे और भी मनोरंजक बना दिया है.
She told the fact 🤭🔥pic.twitter.com/M2vmC5hjWP
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) October 4, 2024
ये भी पढ़ें- लड़की को डांस करते देख पागल हो गया कुत्ता, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं बना, बल्कि इसके जरिए लोगों ने ड्राइविंग स्किल्स पर भी मजाकिया ढंग से चर्चा शुरू कर दी है. कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि युवती ने सही मुद्दा उठाया है, क्योंकि ड्राइविंग में गाड़ी चलाने के साथ-साथ सही तरीके से रोकना भी एक महत्वपूर्ण स्किल है. हालांकि, ये वीडियो सिर्फ मज़ाकिया रूप में बनाया गया है, लेकिन कुछ लोगों ने इसे गंभीरता से भी लिया और ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया पर विचार करने की बात की.
वीडियो पर बन रहे हैं मीम्स
वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और सैकड़ों यूज़र्स ने इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया है. युवती का यह हल्के-फुल्के अंदाज में दिया गया सुझाव लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है, लेकिन साथ ही ड्राइविंग से जुड़ी स्किल्स पर एक नए नजरिए से सोचने का मौका भी दे रहा है. यह वीडियो आजकल वायरल कंटेंट की तर्ज पर तेजी से फैल रहा है और कई मीम्स का भी हिस्सा बन चुका है. लोग युवती की मजाकिया शैली और सरल भाषा की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को न सिर्फ एंटरटेनिंग मान रहे हैं, बल्कि कुछ लोग इसे व्यावहारिक सलाह के तौर पर भी देख रहे हैं.