/newsnation/media/media_files/2025/07/31/viral-video-2-2025-07-31-17-10-40.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो चौंका देने वाला होता है. कभी असामान्य जीव, कभी विचित्र घटनाएं और इसी कड़ी में एक नया वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला दिखाई दे रही है, जिसके पैर आम इंसानों जैसे नहीं, बल्कि गाय जैसे नजर आते हैं.
आखिर कैसे जानवर जैसा पैर?
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला का चेहरा, हाथ और शरीर पूरी तरह इंसानी हैं, लेकिन जब कैमरा नीचे की ओर जाता है तो चौंकाने वाला दृश्य सामने आता है. उसके पैर इंसानों की तरह नहीं, बल्कि किसी जानवर, खासकर गाय के पैरों जैसे दिखते हैं. खुर जैसे पैर और चलने का अंदाज देखकर हर कोई दंग रह गया.
यूजर्स ने क्या क्या कहा?
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों ने इसे ईश्वर की अनोखी रचना कहा, तो कुछ ने इसे डरावना बताया. कई यूजर्स ने तो महिला को हाइब्रिड जीव कहकर भी संबोधित कर दिया. हालांकि, इस क्लिप को गौर से देखा, तो एक अलग ही हकीकत सामने आई. दरअसल, यह वीडियो एआई से बनाया गया है. महिला के पैरों का मूवमेंट, उनकी चमड़ी की बनावट और बैकग्राउंड की हल्की गड़बड़ियां ये सभी संकेत देते हैं कि यह वीडियो वास्तविक नहीं है.
आजकल तो कुछ भी संभव है?
सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर चीज पर आंख मूंदकर यकीन करना ठीक नहीं है. आज के दौर में AI तकनीक से कुछ भी संभव है. इंसान को जानवर जैसा और जानवर को इंसान जैसा दिखाना भी. ऐसे में जरूरत है कि हम देखे गए वीडियो को तर्क और सच्चाई की कसौटी पर परखें न कि केवल सनसनी के लिए आगे शेयर करें.
ये भी पढ़ें- मज़ार में आरती करते युवक का वीडियो हुआ वायरल, देख लोग बोले- नहीं हो रहा है यकीन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us