/newsnation/media/media_files/2024/10/18/tSqyCvfaqYLvHKKHYekJ.jpg)
वायरल न्यूज (X)
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो हैरान कर देते हैं और कभी-कभी तो विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. इस वीडियो में एक ऐसा दृश्य दिखाया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. दरअसल, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक मेढ़क एक सांप को जिंदा निगल रहा है.
पूरी से तरह से निगल जाता है मेढक
आमतौर पर सांपों को खतरनाक शिकारी माना जाता है, जो अन्य छोटे जीवों को अपना शिकार बनाते हैं, लेकिन इस वीडियो में इसके बिल्कुल विपरीत नजर आ रहा है. वीडियो में मेढ़क सांप को धीरे-धीरे अपने मुंह में भरता जाता है और फिर उसे पूरी तरह से निगल जाता है. यह घटना देखकर सोशल मीडिया यूजर्स चौंक गए हैं और इस पर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा था.
ये भी पढ़ें- हाथियों ने मिलकर बनाई दुनिया की सबसे बेहतरीन पेंटिंग, सामने आया है वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं. कई यूजर्स इस घटना को प्रकृति का अजीब खेल मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे देखकर डरावने और अविश्वसनीय दृश्यों की कैटेगरी में रख रहे हैं. मेढ़क का सांप को निगलने का यह वीडियो लोगों के लिए इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि आमतौर पर सांपों को ही शिकार करने वाले जीवों में गिना जाता है.
— NATURE IS BRUTAL (@TheBrutalNature) October 16, 2024
हालांकि, इस तरह की घटनाएं प्रकृति में कभी-कभी देखने को मिलती हैं. मेढ़क, विशेष रूप से बड़े आकार के होते हैं, वे अपने भोजन के लिए सांप जैसे छोटे जीवों को भी शिकार बना सकते हैं. इस प्रकार की घटनाएं जंगल और वन्यजीवों की दुनिया का हिस्सा हैं, जो यह दर्शाती हैं कि प्रकृति में कुछ भी संभव है.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! अजगर के साथ बच्चे का खेलते हुए वीडियो हुआ वायरल