/newsnation/media/media_files/2024/11/18/23XjntHON5gphq8CCxHl.jpeg)
वायरल वीडियो (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते है्ं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में हैरान करने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मेंढक को सांप की हत्या करते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बेरहमी से मारता है मेंढक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मेढक सांप को अपने मुंह में लिए दिखाई दे रहा है. मेंढक का ये रूप अपने आप में चौंकाने वाला है. आमतौर पर मेंढक को सांप मारकर खा जाता है लेकिन यहां तो पूरा सीन ही उल्टा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे में बिना डरे हुए सांप को मुंह के अंदर निगल रहा है. सांप अपनी जान बचाने की लाख कोशिश कर रहा है लेकिन जिस तरह मेंढक ने जकड़ा है, उसे देखकर तो तय है कि सांप की मौत निश्चित है. ऐसी तस्वीरें दुलर्भ होती है और कम ही देखने को मिलता है. इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! इस शख्स को देख दुनिया हुई हैरान, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
ये वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म मौजूद है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. एख यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई मुझे यकीन नहीं हो रहा कि एक मेंढक सांप को मार सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई ये सब समय-समय की बात है. ऐसा तो लोगों ने कभी सोचा भी नहीं होगा. हम बचपन से भोजन चक्र में पढ़ते आ रहे हैं कि सांप मेढक को मार देता है.
ये भी पढ़ें- तेंदुए और सांप के बीच खूनी जंग, वाइल्डलाइफ का सबसे खतरनाक वीडियो!
ये भी पढ़ें- कार से बाहर निकल लड़कियां कर रही थी मस्ती, पीछे से आकर बच्चों ने कर दिया गंदा काम!