/newsnation/media/media_files/2025/07/10/four-headed-snake-video-viral-2025-07-10-12-40-33.jpg)
सांप का नाम सामने आते ही शरीर में सिहरन सी उठने लगती है. हालांकि कुछ लोगों के लिए सांप के साथ खेलना भी कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है. वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है. लेकिन सांपों के वीडियो काफी देखे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक दो नहीं बल्कि 4 मुंह वाला सांप दिखाई दे रहा है. ये सांप अपना फन फैलाकर बैठा है. इसे देखकर लोगों को भी यकीन नहीं हो रहा है. लोग कह रहे हैं क्या यह संभव है?
क्या है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं. एक कच्चे रास्ते पर सांप के तीन मुंह दिखाई दे रहे हैं जो फन फैलाए हुए है अचानक उसका चौथा फन भी दिखाई देने लगता है. वहीं उसके पास एक अन्य सांप और फन फैलाए बैठा है.
यही नहीं जब ये हो रहा है तब सामने से एक शख्स भी आ रहा होता है. लेकिन सांप का ऐसा रूप देखकर वह पेड़ के पीछे ही छुप जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर vfxmaster_jyotiprakash_jena अकाउंट से साझा किया गया है. इस वीडियो पर उन्होंने ऊं नमः शिवाय लिखा है.
एआई जेनरेटेड होने की संभावना
वैसे तो दुनिया में कुछ भी हो सकता है. लेकिन इस वीडियो की बात करें तो ये आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के जरिए जेनरेटेड दिखाई दे रहा है. यानी ये वीडियो फेक हो सकता है.
क्या बोले यूजर्स
इस वीडियो को देखर यूजर्स के कमेंट भी सामने आ रहे हैं. कुछ लोगों ने तो हर हर महादेव लिखकर अपनी श्रद्धा दिखाई है. लेकिन कुछ यूजर इस वीडियो की सच्चाई समझ गए हैं और लिख रहे हैं- अच्छी एडिटिंग है. बहरहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.