चार बिल्लियों ने मिलकर सांप को मारने का बनाया प्लान, फिर लास्ट मोमेंट पर बिगड़ गया सारा मामला

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसेे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसेे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral cat snake fight

वायरल कैट स्नेक फाइट वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना जानवरों से जुड़े ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को हैरानी में डाल देते हैं. कभी किसी बिल्ली की चालाकी तो कभी किसी सांप की फुर्ती, लेकिन हाल ही में जो वीडियो सामने आया है, उसने तो रोमांच और खौफ दोनों को एक साथ लोगों के सामने परोस दिया है.

चार बिल्लियों ने लिया घेर 

Advertisment

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लंबा सांप जमीन पर धीरे-धीरे रेंग रहा होता है, लेकिन तभी चार बिल्लियां उसे चारों ओर से घेर लेती हैं. बिल्लियों की चाल और उनकी आंखों में दिखता सतर्क अंदाज साफ इशारा कर रहा होता है कि वे सांप को वहां से यूं ही जाने नहीं देने वालीं.

सांप भी करता है अटैक

सांप बार-बार बाहर निकलने की कोशिश करता है, लेकिन बिल्लियों की मौजूदगी से घबराया हुआ दिखाई देता है. तभी उनमें से एक बिल्ली अचानक उस पर झपटती है. लेकिन सांप भी फुर्तीला निकला. वह बिना देर किए तेजी से पलटता है और बिल्ली पर पलटवार करता है.

बेहद होता है काफी रोमांच भरा

सांप की प्रतिक्रिया इतनी तेज और आक्रामक होती है कि बिल्ली डर के मारे कई कदम पीछे हट जाती है. कुछ देर के लिए वो रुकती है, स्थिति का जायजा लेती है, और फिर दोबारा उस पर झपटने की हिम्मत नहीं करती. वीडियो में यह पूरा मंजर बेहद तनावपूर्ण और रोमांच से भरा हुआ नजर आता है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी जबरदस्त हैं. कई लोग बिल्लियों की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग यह कह रहे हैं कि ऐसे टकराव जानवरों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. कुछ यूज़र्स ने चेतावनी भी दी है कि बच्चों को इस तरह के वीडियो से दूर रखना चाहिए क्योंकि वे इन्हें खेल समझ सकते हैं.

यह भी पढ़ें - महादेव की पूजा करते हुए रील बना रही थी महिला, तुरंत मिल गया फल, वीडियो हो रहा वायरल

snake video trending snake video snake videos snake video viral Big Snake Video Viral News Viral
Advertisment