हाफिज सईद ने 10 लाख आतंकियों को दी है ट्रेनिंग, पूर्व आतंकी ने किया बड़ा खुलासा

लश्कर-ए-तैयबा के पूर्व आतंकी ने हाफिज सईज को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पूर्व आतंकी ने कहा कि हम हाफिज सईद को मरना देखना चाहते हैं.

लश्कर-ए-तैयबा के पूर्व आतंकी ने हाफिज सईज को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पूर्व आतंकी ने कहा कि हम हाफिज सईद को मरना देखना चाहते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
hafiz syed

हाफिज सईद Photograph: (X)

ब्रिटेन स्थित थिंक टैंक Islamic Theology of Counter Terrorism (ITCT) के संस्थापक और कार्यकारी निदेशक नूर डहरी ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) में अपने भर्ती होने से लेकर संगठन की असलियत उजागर होने तक के सफर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. इस खुलासे ने आतंकी संगठनों की सच्चाई पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisment

हाफिज सईद की बातों में आकर छोड़ दी पढ़ाई

नूर डहरी ने बताया कि उनकी मां चाहती थीं कि वह डॉक्टर बनें, लेकिन हाफिज सईद के प्रभाव में आकर उन्होंने यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़ दी और LeT का हिस्सा बन गए. उन्होंने बताया कि हाफिज सईद के भाषण इतने भावनात्मक और उकसाने वाले होते थे कि सैकड़ों युवक उनके बहकावे में आ जाते.

हाफिज सईद की सुरक्षा में तैनात थे डहरी

डहरी ने बताया कि उन्हें LeT में शामिल होने के बाद हाफिज सईद की सुरक्षा का काम सौंपा गया था. मुरिदके में स्थित उसके स्थायी निवास और संगठन के मुख्यालय पर वह पहरा देते थे. हाफिज की सवारी एक विशेष रूप से तैयार की गई नीली Toyota Vigo Datsun थी, जिसके पीछे सोने के लिए अलग स्थान बना हुआ था.

हर हफ्ते 500 युवक भेजे जाते थे अफगानिस्तान

डहरी के अनुसार, LeT हर गुरुवार को पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों से करीब 500 युवकों को अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में स्थित एक प्रशिक्षण शिविर मास्कर तैयबा भेजता था. डेहरी ने लिखा कि “इनमें से अधिकांश कभी वापस नहीं लौटे.”

असली चेहरा देखकर संगठन छोड़ने का फैसला किया

डहरी ने बताया कि जब  मैंने अफगानिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में लश्कर की असली गतिविधियां देखीं तो उन्हें समझ आया कि यह जिहाद नहीं, बल्कि एक राजनीतिक खेल है. जब उन्होंने संगठन छोड़ने की बात कही, तो उन्हें ‘कायर’ कहा गया और डराने-धमकाने की कोशिश की गई.

10 लाख आतंकियों की दी ट्रेनिंग

डहरी ने एक गंभीर दावा करते हुए कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के पास इस समय लगभग 10 लाख प्रशिक्षित आतंकी मौजूद हैं. डहरी ने हाफिज सईद पर आरोप लगाया कि उसने इन युवाओं को राख की जंग में झोंक कर हजारों पाकिस्तानियों की जान ले ली.

हाफिज सईद का शर्मनाक अंत देखना चाहता हूं

डहरी ने लिखा, “मैं चाहता हूं कि हाफिज सईद का अंत दुनिया देखे, और मैं खुद उसका शर्मनाक अंत अपनी आंखों से देख सकूं, इंशा अल्लाह.”

Hafiz Saeed LeT Hafiz Rizwan Raza Hafiz Saeed jailed Hafiz Saeed Arrested Hafiz Mohammad Saeed India Pakistan War news celina jaitly father fight india pakistan war in 1971
      
Advertisment