सच में इतना बड़ा होता है मगरमच्छ, देखकर भी नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक विशाल मगरमच्छ नजर आ रहा है. इस मगरमच्छ का आकार इतना बड़ा है कि इसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक विशाल मगरमच्छ नजर आ रहा है. इस मगरमच्छ का आकार इतना बड़ा है कि इसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral crocodile video florida

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, कहा नहीं जा सकता है. हर दिन कुछ ऐसा सामने आ जाता है जो लोगों को चौंका देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक विशालकाय मगरमच्छ को खुले मैदान में घूमते हुए देखा जा सकता है.

Advertisment

इतना बड़ा होता है क्या मगरमच्छ? 

यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि एक बड़ा मगरमच्छ बिलकुल आराम से खुले मैदान में अपनी चाल में आगे बढ़ रहा है. वीडियो को देख ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मगरमच्छ का वजन कम से कम 400 किलोग्राम के आसपास होगा, हो सकता है कि इससे भी ज्यादा.

कहां का है ये वीडियो? 

खास बात यह है कि यह मगरमच्छ सामान्य मगरमच्छों से आकार में काफी बड़ा नजर आता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मगरमच्छ बिना किसी डर या जल्दीबाजी के मैदान में धीरे-धीरे टहल रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य की है. वायरल वीडियो में जिस मैदान में मगरमच्छ को देखा गया है, वह एक गोल्फ कोर्स बताया जा रहा है. जैसे ही यह विशाल जीव वहां पहुंचा, वहां मौजूद लोगों में हलचल मच गई. कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है कि यह अब तक का सबसे बड़ा मगरमच्छ है, जो मैंने देखा है.” एक अन्य यूजर ने कहा, “आजकल ऐसे विशाल मगरमच्छ बहुत कम देखने को मिलते हैं.” वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा, “फ्लोरिडा में तो ऐसे नज़ारे आम हैं.” फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है. लोग इस विशाल मगरमच्छ की चाल और इसके भारी-भरकम शरीर को देख हैरान हैं. 

ये भी पढ़ें- सांपों का आतंक देख दहल जाएगा दिल, बेचारे Iguana को ऐसे बनाया शिकार!

Viral News Viral Video Viral Wildlife Video Wildlife Video viral news in hindi Wildlife Video Viral
      
Advertisment