/newsnation/media/media_files/2025/05/25/KW6t5ivlxq3yocdmq3F4.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ यात्री एयरपोर्ट पर आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है और इसमें यात्री एयरपोर्ट पर खड़े हैं क्योंकि उनकी फ्लाइट्स फ्यूल की कमी के कारण कैंसिल कर दी गईं. इस वीडियो में यात्री अपने साथ हुए इस परेशानी को लेकर गुस्से में दिखते हैं और वे एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
पाकिस्तान फ्लाइट्स हुए कैंसिल
वीडियो में दिखाई दे रहे यात्री कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उनका फ्लाइट का समय गुजर चुका है और अब उन्हें यह बताया जा रहा है कि फ्लाइट्स का संचालन नहीं हो सकता क्योंकि विमान में पर्याप्त फ्यूल नहीं है. इससे यात्री हताश और भड़क उठे हैं. वे एयरपोर्ट पर अधिकारियों से जवाब मांगते हुए अपनी निराशा का इज़हार कर रहे हैं. हालांकि, न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक बहस का रूप ले लिया है और लोग इसपर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- "आपको कौन सा फल पसंद है", फिर दादा जी को आया ऐसा कि गुस्सा देख भी नहीं होगा यकीन
पाकिस्तानी एयरलाइंस की हुई बेइज्जती
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना पर पाकिस्तान का मजाक उड़ा रहे हैं, जबकि अन्य इसे प्रशासन की लापरवाही और एयरलाइंस की खामियों के रूप में देख रहे हैं. वायरल होने के कारण यह वीडियो कई मीम्स और ट्वीट्स का हिस्सा बन गया है. पाकिस्तानी एयरलाइंस और एयरपोर्ट पर यह घटना एक उदाहरण बन गई है, जो एयरलाइन ऑपरेशंस की गड़बड़ी और लापरवाही को उजागर करती है.
Crisis begins in Pakistan !😝 pic.twitter.com/FSJmSfbMWT
— महावीर जैन, ಮಹಾವೀರ ಜೈನ, Mahaveer Jain (@Mahaveer_VJ) May 25, 2025
ये भी पढ़ें- कंबल डालकर ट्रेन में कपल कर रहे थे रोमांस, फिर यात्रियों ने कर दी जमकर पिटाई