/newsnation/media/media_files/2025/06/02/PpP7wcYCSgnufhiKDIjz.jpg)
सांप का वीडियो वायरल Photograph: (Meta AI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Dangerous snakes in the world: क्या आप दुनिया के पांच सबसे खतरनाक सांपों के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो इस खबर में हम आपको दुनिया के पांच सबसे खतरनाक सांपों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में जानने के बाद शायद आपको भी यकीन न हो.
सांप का वीडियो वायरल Photograph: (Meta AI)
Dangerous snakes in the world: सोशल मीडिया पर एक सवाल अक्सर चर्चा में रहता है. दुनिया के सबसे खतरनाक सांप कौन-कौन हैं? जानवरों की दुनिया में सांप हमेशा से डर और रहस्य का प्रतीक रहे हैं. लेकिन कुछ सांप ऐसे होते हैं, जिनके जहर से इंसान का जिंदा बचना लगभग नामुमकिन होता है. ऐसे में हम आपको दुनिया के ऐसे खतरनाक सांपों के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में जानने के बाद भी आपको यकीन नहीं होगा. ये सभी सांप मौत के सौदार से कम नहीं हैं.
इस सांप को ‘फीयरस स्नेक’ भी कहा जाता है. यह ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. इसकी एक बाइट में इतना ज़हर होता है कि 100 इंसानों की जान ले सकता है. अच्छी बात ये है कि यह सांप बेहद शर्मीला होता है और इंसानों से दूरी बनाकर रखता है.
भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाने वाला किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप होता है. इसकी लंबाई 18 फीट तक हो सकती है. यह शिकार को काटने के बजाय उसे तब तक जहर देता रहता है जब तक वह मर न जाए. इसका जहर सीधे नर्वस सिस्टम पर असर करता है.
अफ्रीका में पाया जाने वाला ब्लैक माम्बा दुनिया का सबसे तेज सांप माना जाता है. इसकी रफ्तार 20 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. अगर इसने एक बार काट लिया तो 30 मिनट में मौत निश्चित है अगर इलाज न हो.
यह सांप ऑस्ट्रेलिया के तटीय क्षेत्रों में पाया जाता है. इसका जहर खून को जमाने लगता है और सांस की नली को बंद कर देता है. कई बार यह बिना किसी चेतावनी के हमला कर देता है.
यह भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में पाया जाने वाला सबसे खतरनाक सांप है. इसके काटने से शरीर में अंदरूनी रक्तस्राव शुरू हो जाता है और अगर समय पर इलाज न मिले तो मौत तय होती है. दुनिया में हजारों सांपों की प्रजातियां हैं, लेकिन ऊपर बताए गए सांप बेहद घातक हैं.